340 करोड़ रुपये की लागत से मीरगंज के बियाडा कैंपस में लगेगा यह प्लांट, कई गणमान्य रहे मौजूद
PM ने किया वर्चुअल शिलान्यास :
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से गोपालगंज जिले में भारत गैस बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया। इस प्लांट की लागत करीब 340 करोड़ रुपये होगी। यह प्लांट जिले के मीरगंज क्षेत्र स्थित बियाडा कैंपस में लगाया जायेगा।
शिलान्यास समारोह के दौरान पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल समेत कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे। यह प्लांट क्षेत्र में रोजगार और विकास की नई संभावनाएं लेकर आएगा।
Photo- Courtesy Bharat Petroleum Ltd.