SHABD,गया जी, September 3,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे, विष्णुपद मंदिर में पूजा करेंगे और पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण कर कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
03 सितंबर , गया जी(गया, बिहार) :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गया जी आ रहे हैं। अपने आगमन पर वे मोक्षभूमि गया स्थित प्राचीन विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।
मुख्यमंत्री के इस दौरे का मुख्य उद्देश्य पितृपक्ष मेला 2025 की अब तक की तैयारियों का निरीक्षण करना है। उन्होंने पितृपक्ष मेले को सफल एवं सुव्यवस्थित कराने के लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं।
पूजा-अर्चना एवं निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री गया समाहरणालय में संबंधित अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस बैठक में वे पितृपक्ष मेले के आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करेंगे।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया में नगर प्रखंड के चाकंद और बेलागंज प्रखंड में कई विकास परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखने का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है। ये परियोजनाएं जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
मुख्यमंत्री का यह दौरा गया जिले के समग्र विकास एवं पितृपक्ष मेला को सफल बनाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक माना जा रहा है।
वीडियो
Caption :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया पहुंचेंगे, विष्णुपद मंदिर में पूजा करेंगे और पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों का निरीक्षण कर कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
सीएम नीतीश गया जी दौरा : पितृपक्ष मेला 2025 की तैयारियों का करेंगे निरीक्षण
Gaya Ji | CM Nitish’s Gaya visit: Will inspect preparations for Pitru Paksha Fair 2025. SHABD,गया जी, September 3,