SHABD,बेगूसराय, November 5,
बेगूसराय में मनोज तिवारी बोले—एनडीए जंगल राज के खिलाफ है, बिहार में नीतीश ही मुख्यमंत्री चेहरा हैं। तेजस्वी कांग्रेस को पसंद नहीं करते, लालू दिखे तो याद आएगा जंगल राज।
05 नवंबर, बेगूसराय (बेगूसराय , बिहार) :
बेगूसराय में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि “शहाबुद्दीन जिंदाबाद” के नारे लगाने वालों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। हम लोग जंगल राज के खिलाफ हैं और बिहार में सुशासन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री द्वारा कही गई “कट्टा सटा कर मुख्यमंत्री की प्रत्याशी घोषित करवाने” वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही गई थी।
तिवारी ने कहा कि 18 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली पार्टी का डिप्टी सीएम बनना और 60 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस के लिए कोई स्थान न होना यह दर्शाता है कि तेजस्वी यादव कांग्रेस को पसंद नहीं करते।
मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए राष्ट्रीय नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है और बिहार में हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं — इस पर किसी तरह का भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं।
लालू प्रसाद यादव के प्रचार करने पर टिप्पणी करते हुए तिवारी ने कहा कि जैसे ही जनता उन्हें देखेगी, जंगल राज की यादें ताज़ा हो जाएंगी।
बाइट -सांसद मनोज तिवारी
Caption :
बेगूसराय में मनोज तिवारी बोले—एनडीए जंगल राज के खिलाफ है, बिहार में नीतीश ही मुख्यमंत्री चेहरा हैं। तेजस्वी कांग्रेस को पसंद नहीं करते, लालू दिखे तो याद आएगा जंगल राज।
Begusarai| Manoj Tiwari said—NDA is against ‘Jungle Raj’ (lawlessness/misrule), and in Bihar, Nitish is the Chief Ministerial face. SHABD,बेगूसराय, November 5,
Begusarai news, Manoj Tiwari said, NDA is against, Jungle Raj, lawlessness/misrule, in Bihar, Nitish is the Chief Ministerial face, Assembly election-2025, SHABD,बेगूसराय, November 5,












