वरिष्ठ अधिकारी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप, परिवार ने जताया आक्रोश
कार्यालय में काम करते हुए अचानक गिरी प्रबंधक की तबीयत-
मोतीहारी (पूर्वी चंपारण) के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आयी। बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक उदय शंकर कुमार (40 वर्ष) अपने ऑफिस में काम कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वे कुर्सी से नीचे गिर पड़े। सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मतलब, या तो उनकी मौत शाखा कार्यालय में या रास्ते में ही हो चुकी थी।
वरिष्ठ अधिकारी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप-
उदय शंकर की पत्नी विजयलक्ष्मी देवी ने बैंक के क्लस्टर हेड समीर सिन्हा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पति पर लगातार मानसिक दबाव डाला जाता था। सीनियर अधिकारी द्वारा बार-बार फोन कर डांट-फटकार लगाना और अनुचित भाषा का प्रयोग करना आम बात थी। यही कारण था कि उदय शंकर अक्सर तनावग्रस्त और बेचैन रहते थे।
परिवार और सहकर्मी स्तब्ध
विजयलक्ष्मी देवी ने कहा कि अचानक हुई इस घटना से उनका 10 वर्षीय बेटा भविष्य को लेकर असुरक्षित हो गया है। उन्होंने दु:ख और पीड़ा व्यक्त करते हुए वरिष्ठ अधिकारी को इस मौत का जिम्मेदार ठहराया।
दूसरी ओर, बैंक के कई कर्मचारियों ने गुप्त रूप से यह स्वीकार किया कि कार्यस्थल पर अत्यधिक दबाव, लगातार निगरानी और कठोर व्यवहार वहां की सामान्य स्थिति बन चुकी है।
बैंक परिसर में शोक की लहर
घटना की खबर फैलते ही पूरे बैंक परिसर में शोक और स्तब्धता का माहौल है। सहकर्मी अपने प्रिय प्रबंधक की अचानक मौत से गहरे सदमे में हैं।
Motihari | Uproar in Motihari After Bandhan Bank Manager’s Death, Collapsed from Chair Inside Branch Office