SHABD,गोपालगंज, August 6,
4 बाइकों पर आए 7 हथियारबंद अपराधी-
गोपालगंज जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। बुधवार को मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा बाजार में स्थित राजू सोनी की ज्वेलरी की दुकान पर दिनदहाड़े 4 बाइकों पर आए 7 हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया।
इन अपराधियों ने दुकान से करीब 10 लाख रुपये के गहने लूट लिए। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद-
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित और बाद में सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।
डीआईजी नीलेश कुमार ने बताया-
“घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, जिससे कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं।”
उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पुलिस जल्द ही इस मामले को सुलझाकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी शुरू कर दी है और सीमावर्ती क्षेत्रों में भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
बाइट – नीलेश कुमार, डीआईजी, सारण