Motihari latest News | केसरिया|
फुलतकिया गाँव बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) में हुए लूटकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जो लूट में लाइनर (सहयोगी) की भूमिका निभा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त बीजधरी थाना क्षेत्र निवासी अविनाश कुमार बताया गया है।
केसरिया बाजार में पकड़ाया अपराधी-
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया –
“सीएसपी लूटकांड में संलिप्त एक लाइनर अपराधी केसरिया बाजार में घूम रहा था। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने संयुक्त छापेमारी की।”
बिजधरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी-
गिरफ्तार अपराधी की पहचान सुंदरापुर मलाही टोला, बिजधरी थाना क्षेत्र निवासी राजेन्द्र राय के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई है।
22 सौ रुपये नकद और मोबाइल बरामद-
पुलिस ने उसके पास से लूट की रकम में से 2200 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया है।
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी-
इस कार्रवाई में चकिया डीएसपी संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, थानाध्यक्ष उदय कुमार, परि.पु.अ.नी. मनीष कुमार समेत पुलिस बल शामिल रहा।
पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।