spot_img
Saturday, March 15, 2025
spot_img
HomeBreakingमोतिहारी: होली के दिन मुखिया के दरवाजे पर हिंसक झड़प, युवक की...

मोतिहारी: होली के दिन मुखिया के दरवाजे पर हिंसक झड़प, युवक की मौत, मुखिया समेत 13 गिरफ्तार

-

कल्याणपुर | पूर्वी चंपारण: कल्याणपुर के बखरी में होली के दिन मुखिया के दरवाजे पर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। इस हिंसक में एक 19 वर्षीय युवक चाकू से गंभीर घायल हो गया। जिसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गयी। जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।

वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मुखिया सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से एक खोखा व लाइसेंसी बंदूक़ ज़ब्त की गयी है। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गयी है।

मुखिया के दरवाजे पर होली मिलन समारोह में हिंसा

घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी पंचायत की है, जहां मुखिया जगरनाथ राय के दरवाजे पर होली मिलन समारोह आयोजित था। बताया गया कि इस दौरान मुखिया जगरनाथ राय और पूर्व जिला पार्षद राजेंद्र राय के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी। झड़प के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई, लाठी-डंडे चले व फ़ायरिंग भी हुई।

मृतक राहुल कुमार, बखरी निवासी शिवपुजन राय का पुत्र था। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है और एक लाइसेंसी बंदूक ज़ब्त की गई है।

झड़प में चाकूबाजी, एक की मौत, तीन घायल

होली मिलन समारोह के दौरान दोनों पक्षों में विवाद छिड़ गया, जो हिंसक हो गया। इस दौरान जमकर चाकूबाजी हुई। इसमें 19 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुखिया समेत 13 लोग गिरफ्तार

थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया है कि पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। इस मामले में बखरी पंचायत के मुखिया जगरनाथ राय, विश्वनाथ राय, सुनील राय समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष से आवेदन नहीं मिला है।

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts