spot_img
Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeबिहारबेतियानागरिक राजनीति मोर्चा का धरना प्रदर्शन : भूमिहीन परिवारों को जमीन का...

नागरिक राजनीति मोर्चा का धरना प्रदर्शन : भूमिहीन परिवारों को जमीन का पर्चा दिलाने की मांग

-

अवधेश शर्मा।

नरकटियागंज| लौरिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में भूमिहीन दलित और पिछड़े परिवारों को अब तक जमीन की पर्चा नहीं मिलने से नाराज लोगों ने नागरिक राजनीति मोर्चा के नेतृत्व में लौरिया प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। पश्चिम चंपारण जिला जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर सिकंदर चंद्रा के नेतृत्व में महिलाएं और पुरुष इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इन परिवारों को जल्द से जल्द जमीन की पर्चा उपलब्ध कराई जाए। जनसुराज के मुख्य प्रवक्ता इंजीनियर चंद्रा ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनसुराज आंदोलन तेज करेगा। उन्होंने कहा कि एक पखवाड़े के बाद पीड़ित परिवार जिला पदाधिकारी का घेराव करेंगे। इसके अलावा, एक सप्ताह के भीतर वे सभी परिवारों को लेकर सत्याग्रह आश्रम जाएंगे और प्रशांत किशोर के साथ मिलकर इस जनसमस्या को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे।

इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए नागरिक राजनीति मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरमान साईं, सचिव नागेश्वर यादव, मुकेश कुमार आंबेडकर, अंचल सचिव सुनील मिश्रा, प्रेमा देवी, गुलायची देवी, कुंती देवी, पुनम कुंअर, लालिता, इंदु, तेतरी, लालझरी, सेवंती, रुकमीणा, शारदा, वृजेश, मोतीलाल, लालजी, गोविंद, बुदई, देवकी, पारस, छठु और अजय सहित कई लोग उपस्थित रहे।

West Champaran Lauriya: Citizen Political Front’s Protest: Demand for Land Ownership Papers for Landless Families

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts