55 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त, पुलिस कर रही जांच
West Champaran Bettiah Today’sBigBreakingNews 47thBattalionSSB by हृदयानंद सिंह यादव|
बेतिया: इनरवा थाना पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में खम्हिया के पास से 22 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया है। हालांकि, तस्कर भागने में सफल रहे।
इनरवा थानाध्यक्ष जय कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि तस्कर भारत-नेपाल सीमा के रास्ते खम्हिया के पास से गांजे की बड़ी खेप लेकर गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने एसएसबी को जानकारी दी और संयुक्त टीम बनाकर तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
अहले सुबह घना कुहासा होने के कारण जैसे ही तस्करों का झुंड नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश किया, पुलिस और एसएसबी के जवानों ने उन्हें घेरने की कोशिश की। लेकिन तस्कर सिर पर रखे बोरे फेंककर फरार हो गए। जब पुलिस ने इन बोरों की जांच की तो उनमें 55 किलो 900 ग्राम गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 22 लाख 36 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Photo- देश वाणी।
Bettiah|Police and SSB Encircle Nepal Border, Smugglers Flee After Dumping ₹22 Lakh Worth of Ganja