रक्सौल। अनिल कुमार। प्रखंड की जोकियारी पंचायत के खिड़लिचिया गांव में आग लगने से चार घर जलकर खाक हो गए। इस अगलगी में घर वालों ने किसी तरह अपनी जान बचायी। जबकि बकरियाँ जलकर मर गयीं।
आग अलाव से लगने की सूचना है। घर में रखे कपड़े, अनाज और बर्तन जल गए, जबकि बंधी बकरियां भी जलकर मर गईं। गृह स्वामी जान बचाकर बाहर निकले और ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया।
आग पर काबू नहीं पाने पर अग्निशमन दल को बुलाया गया, जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। आग में अबुल हसन मियां, काशी मियां और इम्तेयाज मियां के घर पूरी तरह जल गए। घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गई, जिन्होंने क्षति का आकलन शुरू कराया है।