–
चंपारण प्रमंडल ने PLI/RPLI ड्राइव में रचा राष्ट्रीय कीर्तिमान-
मोतिहारी।
पूर्वी चंपारण डाकघर अंतर्गत चंपारण प्रमंडल, मोतिहारी ने चालू वित्तीय वर्ष में डाक जीवन बीमा (PLI) एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा (RPLI) विशेष ड्राइव के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रमंडल ने तीन अलग-अलग अवसरों पर पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है।
डाक अधीक्षक श्री आशुतोष आदित्य के नेतृत्व में 18 जून 2025 को आयोजित PLI/RPLI ड्राइव में ₹2.54 करोड़ का प्रीमियम अर्जित कर पहला स्थान प्राप्त किया गया। इसके बाद 22 अक्टूबर 2025 को ₹1.20 करोड़ का प्रीमियम संग्रह कर पुनः राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं 21 जनवरी 2026 को आयोजित विशेष ड्राइव में रिकॉर्ड ₹4.13 करोड़ का प्रीमियम अर्जित कर चंपारण प्रमंडल ने एक बार फिर देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
डाकघरों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को घर के निकट विभिन्न सरकारी और वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे विशेषकर ग्रामीण और वंचित वर्गों को लाभ मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन ने डाक विभाग के साथ समन्वय बनाकर सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उनका अधिकतम लाभ उठाएँ।












