मोतिहारी। अमृता वर्मा।
अमेरिका में रह रहे साले के बेटे की तस्वीर लगाकर की चैटिंग-
मोतिहारी शहर के कनछेद टोला निवासी मो समीम अहमद साइबर ठगी के शातिर जाल में फंस गए हैं। साइबर अपराधियों ने उनके साले के बेटे, जो वर्तमान में अमेरिका में रहते हैं, का फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया। अपराधियों ने अकाउंट पर उसकी फोटो लगाकर समीम से चैटिंग शुरू की। खुद को रिश्तेदार बताकर अपराधियों ने समीम को अपनी बातों के जाल में फंसाया और अंततः 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस मामले को लेकर पीड़ित ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
4.80 लाख रुपये भेजने की फर्जी पर्ची दिखाकर जीता भरोसा-
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि साइबर बदमाश ने बातचीत के दौरान कहा कि वह उनके अकाउंट में 4 लाख रुपये भेज रहा है और मोतिहारी आने पर वापस ले लेगा। भरोसा जीतने के लिए बदमाश ने समीम से बैंक अकाउंट नंबर मांगा। जब समीम ने अपने परिवार के चार सदस्यों के अकाउंट नंबर दिये, तो ठग ने व्हाट्सएप पर एक फर्जी डिपॉजिट स्लिप भेजी, जिसमें एक खाते में 4.80 लाख रुपये जमा होने का दावा किया गया था।
जब समीम ने सभी खातों में पैसे न आने पर सवाल किया, तो ठग ने बहाना बनाया कि वह ‘एक्सचेंज’ में बैठा है और कोई समस्या नहीं होगी।वीजा कैंसिल होने का डर दिखाकर मांगे पैसे जालसाज ने इसके बाद एक नया अकाउंट नंबर दिया और भावुक करते हुए कहा कि ‘गोपाल’ नामक व्यक्ति के खाते में 1.40 लाख रुपये डाल दें, अन्यथा उसका वीजा कैंसिल हो जाएगा। उसकी बातों में आकर समीम ने अपने दोनों बेटों के खातों से 25-25 हजार रुपये (कुल 50 हजार) बताए गए खाते में ट्रांसफर करवा दिए।
ठग ने जब दोबारा 50 हजार रुपये की मांग की, तब समीम को संदेह हुआ कि वे ठगी के शिकार हो चुके हैं।
नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज, जांच शुरू-
घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हुए हैं और जिस आईडी से चैटिंग की गई थी, उसे ट्रैक किया जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी रिश्तेदार द्वारा अचानक पैसों की मांग किए जाने पर पहले फोन कर उनकी पहचान सुनिश्चित करें।












