मोतिहारी। अमृता वर्मा।
पासवर्ड रिसेट करने के दौरान अपराधियों ने भेजा था फर्जी लिंक-
मोतिहारी। शहर के चांदमारी मोहल्ला निवासी और बापूधाम स्टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर मनोज कुमार सिंह साइबर ठगी के शिकार हो गए हैं। साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाते में सेंधमारी कर कुल 1.43 लाख रुपये गायब कर दिए।
घटना उस समय हुई जब मनोज कुमार अपने एसबीआई योनो (YONO) एप्लीकेशन का पासवर्ड रिसेट करने की कोशिश कर रहे थे। इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।
दो बार में खाली किया अकाउंट, एटीएम ब्लॉक कराने से पहले हुई निकासी-
पीड़ित मनोज कुमार सिंह का खाता एसबीआई की एडीबी शाखा में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार को योनो ऐप का पासवर्ड रिसेट करने के दौरान उनके पास एक लिंक आया। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से तत्काल 50 हजार रुपये कट गए। निकासी का मैसेज मिलते ही उन्होंने तुरंत एसबीआई कस्टमर केयर को फोन कर अपना एटीएम और यूपीआई ब्लॉक करने का अनुरोध किया। लेकिन जब तक बैंक की ओर से सेवाएं बंद की जातीं, अपराधियों ने दूसरी बार में 93 हजार रुपये और निकाल लिए।
बैंक पहुंचकर खाते पर लगवाया होल्ड-
लगातार हो रही पैसे की निकासी से घबराए स्टेशन मास्टर आनन-फानन में एडीबी शाखा पहुंचे और बैंक अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। वहां उन्होंने अपने खाते पर तत्काल ‘होल्ड’ लगवाया ताकि आगे की निकासी रोकी जा सके। तब तक उनके खाते से कुल 1.43 लाख रुपये की चपत लग चुकी थी।
साइबर थाने में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस-
घटना को लेकर साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जिस लिंक के जरिए ठगी हुई है और जिस खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उसका विवरण खंगाला जा रहा है। साइबर सेल की टीम अपराधियों को ट्रैक करने का प्रयास कर रही है।












