Motihari | रक्सौल|अनिल कुमार |
बेंगलुरु पुलिस की टीम को सौंपा गया-
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल इमिग्रेशन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गोल्ड स्मगलिंग और साइबर फ्रॉड के एक मोस्ट वांटेड अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान बेंगलुरु निवासी दत्तात्रेय बकाले के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, दत्तात्रेय बकाले विदेश जाने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) लेने रक्सौल इमिग्रेशन कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए अधिकारियों ने गहन जांच की, जिसमें वह वांछित आरोपी निकला।
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक, दत्तात्रेय के खिलाफ गोल्ड स्मगलिंग और आईटी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह एक अंतरराष्ट्रीय स्मगलिंग गिरोह का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है और लंबे समय से दुबई में रहकर अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा था।
जांच में यह भी सामने आया है कि अभियुक्त रक्सौल के रास्ते नेपाल होते हुए दुबई फरार होने की फिराक में था। दस्तावेजों की पुष्टि के बाद इमिग्रेशन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर हरैया थाना को सौंप दिया।
हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार ने बेंगलुरु पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद बेंगलुरु पुलिस की टीम थाना पहुंची और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अभियुक्त को अपनी हिरासत में ले लिया। आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए उसे बेंगलुरु ले जाया गया है।
इस मामले को लेकर सीमा सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं और आरोपी से जुड़े अन्य संभावित नेटवर्क की जानकारी जुटायी जा रही है।
Motihari|Raxaul|Most wanted mastermind of gold smuggling and cyber crime arrested at India-Nepal border
Motihari Raxaul Most wanted mastermind of gold smuggling cyber crime arrested India-Nepal border












