spot_img
Thursday, January 22, 2026
Homeबिहारमोतिहारीरक्सौल : बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासनिक...

रक्सौल : बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने प्रशासनिक अधिकारियों से की अहम चर्चा 

-

Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|

अंतरराष्ट्रीय महत्व के शहर रक्सौल की बुनियादी समस्याओं और उनके समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और नगर परिषद के प्रतिनिधि राकेश कुमार कुशवाहा मौजूद रहे।

26 जनवरी को होगा नए बस स्टैंड का उद्घाटन-

रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि बैठक में शहर के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई। लक्ष्मीपुर में बस स्टैंड के शुभारंभ होने के बाद सवारी गाड़ियों का शहर में पूर्ण प्रतिबंध व शहर के सौंदर्यीकरण पर विस्तृत चर्चा की गयी।

 विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रयासों और चैम्बर की पुरानी मांग पर लक्ष्मीपुर में नए बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हित कर ली गयी है। यात्रियों की आधुनिक सुविधाओं से लैस इस बस स्टैंड का उद्घाटन 26 जनवरी को किया जाएगा। चैम्बर ने इस निर्णय के लिए प्रशासन का धन्यवाद किया।

जाम मुक्ति और अतिक्रमण पर सख्त कदम-

बैठक के दौरान चैम्बर ने प्रशासन को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बस स्टैंड शुरू होते ही शहर के भीतर से सरकारी और निजी बसों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। साथ ही, ई-रिक्शा और तांगा के रैंडम ठहराव पर रोक लगेगी। 

मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जल्द ही कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।

शहर के सौंदर्यीकरण का खाका तैयार-

महासचिव चौरसिया ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए नहर कैनाल की सफाई और वहां पार्क विकसित करने का सुझाव दिया। 

उन्होंने बाईपास रोड से सरस्वती शिशु मंदिर तक नहर के दोनों किनारों पर लाइटिंग और बैठने की व्यवस्था करने की बात कही। अधिकारियों ने इन सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर लागू करने का भरोसा दिलाया है।

इस महत्वपूर्ण चर्चा में बस और ट्रांसपोर्ट संघ के प्रतिनिधियों के साथ चैम्बर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन कुमार, सचिव राजकुमार गुप्ता, सहसचिव गिरधारी लाल श्रीवास्तव, भाजपा नेता राजकिशोर राय और वार्ड पार्षद रवि कुमार गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Motihari | Raxaul | Chamber of Commerce held important discussions with administrative officials to resolve basic problems.

Related articles

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts