New Delhi | AIR |
गाजा में स्थायी शांति की पहल-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बोर्ड ऑफ पीस’ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह नया अंतरराष्ट्रीय निकाय गाजा पट्टी में स्थायी शांति स्थापित करने और वहां के पुनर्निर्माण की दिशा में काम करेगा।
भारत में अमेरिका के राजदूत सर्जियो गोर ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप का वह पत्र साझा किया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से इस ऐतिहासिक शांति प्रयास में शामिल होने का आग्रह किया है।
शांति योजना का दूसरा चरण-
ट्रंप प्रशासन इस ‘बोर्ड ऑफ पीस’ को गाजा संघर्ष विराम समझौते के दूसरे चरण के रूप में देख रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि उनका लक्ष्य मध्य पूर्व में शांति को मजबूत करना और वैश्विक संघर्षों को सुलझाने के लिए एक साहसिक और नया दृष्टिकोण अपनाना है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2025 में इजरायल और हमास ने ट्रंप की शांति योजना पर सहमति जताई थी, जिसके बाद अब इस बोर्ड के जरिए शासन और स्थिरता की रूपरेखा तैयार की जा रही है।
20-सूत्रीय रोडमैप और गाजा का भविष्य-
अपने पत्र में राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 सितंबर 2025 को घोषित अपनी व्यापक शांति योजना और 20-सूत्रीय रोडमैप का जिक्र किया। इस योजना के तहत गाजा को एक ‘आतंक-मुक्त’ और ‘कट्टरपंथ-रहित’ क्षेत्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि यह अपने पड़ोसियों के लिए खतरा न बने। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) भी प्रस्ताव 2803 के माध्यम से इस विजन का समर्थन कर चुकी है।
इस बोर्ड में प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य प्रभावशाली देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है।
Photo-PIB












