SHABD,मुजफ्फरपुर, January 19,
मुजफ्फरपुर में महिला ममता देवी और तीन बच्चों की मौत मामले में प्रेमी आमोद कुमार गिरफ्तार। पति से पूछताछ जारी, पुलिस सुसाइड या हत्या की जांच कर रही है।
19 जनवरी, अहियापुर (मुजफ्फरपुर , बिहार) :
मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में महिला ममता देवी और उनके तीन बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी आमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आमोद कुमार को उसके ही गांव, मीनापुर थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव से पकड़ा गया।
पुलिस मामले की जांच में सुसाइड और हत्या दोनों के बिंदुओं पर संशय बनाए हुए है और पोस्टमार्टम तथा एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। तीनों बच्चों के शव भी बरामद किए जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, अहियापुर थाना क्षेत्र के ऑटो चालक कृष्ण मोहन ने 12 जनवरी को अपनी पत्नी ममता और तीन बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 15 जनवरी को चंदवारा पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी से ममता देवी और उनके तीनों बच्चों के शव बरामद किए गये।
एसएसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी की विशेष टीम ने जांच तेज कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि ममता देवी और आमोद कुमार के बीच लंबे समय से करीबी संबंध थे और दोनों के मोबाइल पर लगातार बातचीत होती थी। पुलिस को दोनों की कई तस्वीरें भी मिली हैं।
पूछताछ में आमोद कुमार ने स्वीकार किया कि ममता के लापता होने के अगले दिन उसने मृतका के पति से बातचीत की थी। पुलिस अब यह पता लगाने में लगी है कि क्या आमोद ने ममता को धोखा दिया या उसे रास्ते से हटाने की कोई साजिश रची गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला सामूहिक आत्महत्या का है या हत्या का।
सिटी एसपी मोहिबुल्ला अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी बिंदुओं पर गहन जांच जारी है। मृतका के पति को भी नोटिस जारी किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में संलिप्त दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट –
मोहिबुल्ला अंसारी (सिटी एसपी)
Caption :
मुजफ्फरपुर में महिला ममता देवी और तीन बच्चों की मौत मामले में प्रेमी आमोद कुमार गिरफ्तार। पति से पूछताछ जारी, पुलिस सुसाइड या हत्या की जांच कर रही है।
Muzaffarpur | Woman and three children die, lover arrested, husband questioned. SHABD,मुजफ्फरपुर, January 19,












