मोतिहारी। सामाजिक सरोकार और मानवीय सेवा की भावना के तहत रविवार को लायंस क्लब इस्ट चम्पारण द्वारा सदर अस्पताल परिसर में विशाल भंडारा (हंगर प्रोजेक्ट) का आयोजन किया गया।

भंडारा का शुभारंभ एडीएम लोक शिकायत शैलेंद्र कुमार भारती ने किया। कार्यक्रम का संचालन एवं देखरेख उपमेयर डॉ लालाबाबू द्वारा किया गया। यह पुनीत आयोजन क्लब के सम्मानित सदस्य लायन संजय कुमार गुप्ता के स्वर्गीय पिता श्री विश्वनाथ प्रसाद जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया।
इस अवसर पर सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों, उनके परिजन सहित लगभग 650 लोगों को भरपेट भोजन कराया गया।
लायंस क्लब इस्ट चम्पारण के अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर इस तरह के सामाजिक एवं सेवा कार्य किये जाते हैं, ताकि लोगों तक सहायता पहुंचायी जा सके। यह भंडारा लायन संजय कुमार गुप्ता एवं शुभम गुप्ता के सौजन्य से संपन्न हुआ।
इस दौरान अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सचिव डॉ. सच्चिदानंद पटेल, कोषाध्यक्ष सुधांशु रंजन सहित शुभम गुप्ता, सोनल सरस्वती, आदित्य कुमार सिंह, रितुराज पाण्डेय, सुधीर कुमार गुप्ता, ई. सुधांशु सिन्हा, राम प्रकाश सिन्हा, डॉ. परवेज, डॉ. सुजीत कुमार, चन्दन कुमार, अमरनाथ साहु, डॉ. राहुल कुमार शाह, डॉ. अभिनव दीपंकर, डॉ. सुरेश चंद्रा, निलेश रंजन एवं राजू कुमार सहारा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं सदस्यों ने लायंस क्लब इस्ट चम्पारण की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।
Motihari | East Champaran Lions Club organised a massive food distribution at Sadar Hospital, where 650 people ate.












