spot_img
Friday, December 26, 2025
Homeबिहारमोतिहारीसांस्कृतिक प्रस्तुति, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजन के साथ ‘फन फेयर 2025’ बना...

सांस्कृतिक प्रस्तुति, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजन के साथ ‘फन फेयर 2025’ बना आकर्षण का केंद्र

-

रक्सौल। संवाददाता – अनिल कुमार।


शारदा कला केन्द्र व राइज ने मनाया ‘फन फेयर 2025’ का रंगारंग आयोजन

शहर के मुख्य मार्ग स्थित हजारीमल हाइ स्कूल परिसर में बुधवार को शारदा कला केन्द्र एवं राइज एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में ‘फन फेयर 2025’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि एसडीएम मनीष कुमार, नप कार्यपालक पदाधिकारी मनीष आनंद, नप उपसभापति पुष्पा देवी, आरडीडी ब्रजेश ओझा, श्री सत्यनारायण मारवाड़ी ट्रस्ट के सचिव कैलाश चंद्र काबरा तथा शारदा कला केन्द्र की संचालिका व राइज की सचिव शिखा रंजन एवं अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बटोरीं खूब तालियां
फन फेयर की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद शारदा कला केन्द्र और ग्रो जीनियस प्ले स्कूल के विद्यार्थियों ने धमाकेदार नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता।
बच्चों के प्रदर्शन पर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाईं और उत्साहवर्धन किया।


लजीज व्यंजनों और मनोरंजन स्टॉल ने खींचा भीड़ का ध्यान
मेले में आगंतुकों के लिए पावभाजी, मोमोज, पानीपुरी, स्नैक्स और चाय के स्टॉल लगाए गए, जहां दिनभर भारी भीड़ उमड़ी रही।
साथ ही बच्चों के लिए रोमांचक झूले, क्ले आर्ट स्टॉल और विभिन्न गेम्स भी आकर्षण का केंद्र बने।
इसके अतिरिक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में लोगों को हर्बल और वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक किया गया तथा उपयोगी चिकित्सीय परामर्श भी प्रदान किया गया।


अतिथियों का सम्मान और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम में आयोजक शिखा रंजन ने सभी अतिथियों को पुष्प पौध भेंट कर सम्मानित किया।
डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
वहीं लकी ड्रॉ में चयनित सौभाग्यशाली विजेताओं को भी पुरस्कार दिए गए।


विधायक ने की आयोजन की सराहना
मुख्य अतिथि विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि शिखा रंजन और उनकी टीम शहर के बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर उनके व्यक्तित्व एवं सांस्कृतिक विकास में शानदार योगदान दे रही हैं।
उन्होंने ऐसे आयोजनों के लिए लगातार सहयोग का आश्वासन दिया और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।


आभार और भविष्य की योजनाएं
शिखा रंजन ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, दर्शकों तथा ब्रांड स्पॉन्सर राकेश कुशवाहा, को-स्पॉन्सर टुन्नू गुप्ता, गोपाल काबरा, शिवपूजन प्रसाद, सीताराम गोयल, गणेश अग्रवाल सहित अन्य समर्थकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि बीते कई वर्षों से ‘फन फेयर’ का आयोजन स्थानीय सहभागिता और समाज के सहयोग से संभव हो सका है।
आगे इस आयोजन को और आकर्षक बनाने तथा रक्सौल की सांस्कृतिक समृद्धि को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया।


नगरवासी हुए शामिल, मंच संचालन अमित उपाध्याय ने किया
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के रजनीश प्रियदर्शी, उमेश सिकारिया, लायंस क्लब के बिमल सर्राफ, म. निजामुद्दीन, पवन किशोर कुशवाहा, रक्सौल चैम्बर के दिलीप शाह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
मंच संचालन अमित उपाध्याय ने किया।
मेले की झलकियों को दर्शकों ने खूब सराहा और देर शाम तक वातावरण उत्सवमय बना रहा।


Motihari Raxaul ‘Fun Fair 2025’ Becomes Center of Attraction with Cultural Performances, Delicious Cuisine, and Entertainment

Motihari Raxaul Fun Fair 2025 Becomes Center of Attraction with Cultural Performances, Delicious Cuisine, and Entertainment

Related articles

Video thumbnail
25December 2025
01:09
Video thumbnail
ISRO launches BlueBird Block-2 satellite on LVM3-M6, PBSHABD, 24 December
00:26
Video thumbnail
‘संस्कृति के सोपान’ के लिए प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ को मिला ‘सत्याग्रह सम्मान–2025’, 21 December 2025
01:47
Video thumbnail
सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेरPBSHABD, 21 December 2025
00:45
Video thumbnail
सहारनपुर में एक लाख का इनामी बदमाश सिराज एनकाउंटर में ढेर, 30 से ज्यादा मुकदमे,PBSHABD, 21 December
00:20
Video thumbnail
कचरा गाड़ियों से लायी जा रही नेपाली शराब, सीवान टोला बॉर्डर पर महिला व पुरुष गिरफ्तार, 19 December
00:13
Video thumbnail
संजय सरावगी की BJP प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर जीवेश मिश्रा, विधायक ने क्या कहा?15December 2025
00:49
Video thumbnail
संजय सरावगी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर सम्राट चौधरी ने क्या कहा?, PBSHABD 15Dec.
00:20
Video thumbnail
रक्सौल में आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई 70 पीस नेपाली बीयर के साथ युवक हिरासत में, 15 December 2025
00:16

Bihar

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts