SHABD,New Delhi, December 24,
तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लीबिया के सैन्य प्रमुख को ले जा रहा एक निजी जेट विमान मंगलवार रात क्रैश हो गया।
Story Line :
दिसंबर 24, नई दिल्ली:
तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद लीबिया के सैन्य प्रमुख को ले जा रहा एक निजी जेट विमान मंगलवार रात क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवार लीबिया के आर्मी चीफ जनरल मोहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद समेत सभी लोगों की मौत हो गई। विमान में कुल 5 लोग सवार थे।
लीबियाई अधिकारियों के मुताबिक विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। तुर्किये के अधिकारियों ने बताया कि फाल्कन-50 बिजनेस जेट का मलबा अंकारा से करीब 70 किलोमीटर दूर हायमाना जिले के केसिककावक गांव के पास मिला। लीबिया सरकार हादसे की जांच के लिए एक टीम अंकारा भेजेगी।
फोटो- प्रतीकात्मक तस्वीर
Turkey: Plane Carrying Libyan Military Chief Crashes, Death Confirmed
Tragic Accident in Turkish Airspace
A plane carrying a high-ranking Libyan military chief has crashed in Turkey, resulting in his death. The incident occurred under circumstances that are currently being investigated by local aviation and security authorities.











