Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार |
फन, फूड, शॉपिंग, बच्चों के एक्टिविटीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंग-बिरंगे स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र-
शहर के मुख्य पथ स्थित हजारीमल हाई स्कूल परिसर में आने वाले 25 दिसम्बर, बृहस्पतिवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शारदा कला केन्द्र एवं राइज संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “फन फेयर-2025” का भव्य आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएँ
शारदा कला केन्द्र की संचालिका एवं राइज संस्था की सचिव शिखा रंजन ने बताया कि मेले में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट खान-पान के स्टॉल्स, मनोरंजन के लिए फन एक्टिविटीज और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाए जाएंगे। बच्चों, युवाओं और परिवारों के लिए विभिन्न खेलकूद व रचनात्मक गतिविधियाँ इस मेले की मुख्य विशेषता होंगी।
युवाओं के लिए खास आकर्षण
शिखा रंजन ने बताया कि युवाओं के लिए विशेष रूप से रंग-बिरंगे स्टॉल्स और सेल्फी जोन तैयार किए गए हैं, जो मेले का प्रमुख आकर्षण रहेंगे। उन्होंने कहा,
“यदि आप इस वीकेंड कहीं बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो 25 दिसम्बर, दिन बृहस्पतिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे हजारीमल हाई स्कूल परिसर पहुँचना न भूलें, अन्यथा आप फन, फूड, शॉपिंग और रचनात्मक गतिविधियों से चूक जाएंगे।”
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस फन फेयर आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना तथा परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति उच्च चारित्रिक मूल्यों की स्थापना करना है।
नगरवासियों से अपील
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कार्यक्रम में शहरवासियों का सहयोग, समर्थन और उपस्थिती पहले की तरह इस बार भी बनी रहेगी।
(फोटो : कार्यक्रम की जानकारी देती हुईं शारदा कला केन्द्र की संचालिका एवं राइज संस्था की सचिव शिखा रंजन)
Motihari | Raxaul| Sharda Kala Kendra and Rise Foundation to Host Grand Fun Fair on December 25
Motihari Raxaul Sharda Kala Kendra and Rise Foundation Host Grand Fun Fair on December 25











