Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
चोरी की शिकायत पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई-
पूर्वी चम्पारण जिले के रक्सौल थाना अंतर्गत कोईरियाटोला निवासी उदयबिहारी प्रसाद ने 17 दिसंबर 2025 को पुलिस को लिखित सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर कीमती जेवरात, मोबाइल और अन्य सामानों पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्सौल थाना कांड संख्या 534/25 दर्ज कर जांच की कमान संभाली।
छापेमारी दल का गठन और मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी-
मामले के सफल उद्भेदन के लिए थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई। 19 दिसंबर 2025 को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्रिलोकीनगर के रहने वाले टुन्ना कुमार (20 वर्ष) को धर दबोचा। पुलिसिया पूछताछ में टुन्ना ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने की प्रक्रिया शुरू हुई।
चोरी के सामान की बरामदगी और अन्य सहयोगियों की धरपकड़-
गिरफ्तार अभियुक्त टुन्ना कुमार की शिनाख्त पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान टेंगारी कुमार के पास से चोरी की घड़ी, मोहित कुमार के पास से लेडीज पर्स, और राजाबाबु व कृष कुमार के पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें राजा कुमार, कृष कुमार, टेंगारी कुमार, मोहित कुमार, कन्हैया कुमार, सुमित कुमार और मुख्य आरोपी टुन्ना कुमार शामिल हैं।
अभियुक्त का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड और बरामदगी का विवरण-
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी टुन्ना कुमार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उस पर रक्सौल थाने में चोरी का पुराना मामला (कांड संख्या 99/23) दर्ज है। इस ताजा कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात, दो मोबाइल फोन, एक लेडीज पर्स और एक घड़ी बरामद की है। इस सफल अभियान में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ पु०अ०नि० कृष्णमुरारी, जितेन्द्र कुमार, लालबहादुर राम और सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही।
Motihari | Raxaul | Major Breakthrough for Raxaul Police: Theft Case Cracked, Seven Notorious Suspects Arrested












