Motihari |चकिया | रूबी सिंह की रिपोर्ट |
₹6.5 लाख नकद, 24 मोबाइल और एक बाइक जब्त-
पूर्वी चम्पारण की चकिया पुलिस को साइबर फ्रॉड और मोबाइल झपटमारी करने वाले एक गिरोह के खिलाफ़ एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने छीना हुआ मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ चार बदमाशों को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक वह व्यक्ति भी शामिल है जो झपटे गए मोबाइल फ़ोन ख़रीदता था।
रविवार की देर शाम थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संतोष कुमार ने इस कार्रवाई की जानकारी दी।
गिरफ़्तार बदमाशों की पहचान-
पकड़े गए बदमाशों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के खरसाल जोगौलिया निवासी अमरकांत कुमार (पिता प्रभू भगत), नन्हकार जोगौलिया निवासी मंजय कुमार (पिता दरोगा सहनी), और चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविन्द निवासी राजू कुमार (पिता सिकिंद्र सहनी) एवं गोविंदा कुमार (पिता सुरेंद्र सहनी) के रूप में हुई है।
क्या था मामला-
SDPO ने बताया –
“रक्सौल थाना क्षेत्र के तुमडिया वार्ड नम्बर एक के रहने वाले विक्रम कुमार झा, जो वर्तमान में नगर परिषद के प्रोफेसर कॉलोनी में किराए पर रहते हैं, 5 दिसंबर को पावर हाउस चौक पर किसी काम से आए थे। इसी दौरान, लाल रंग की गैलेमर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनका एंड्रॉइड मोबाइल झपट लिया और भाग गए। बदमाशों ने छीने गए मोबाइल का इस्तेमाल करके विक्रम के बैंक खाते से UPI के माध्यम से पैसे भी निकाल लिये।”
पीड़ित विक्रम कुमार झा ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
वैज्ञानिक अनुसंधान और बरामदगी-
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और छापेमारी के ज़रिए इस मामले में शामिल चारों बदमाशों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ़्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर फ्रॉड के ज़रिए निकाले गए ₹6 लाख 50 हज़ार नकद, 15 एंड्रॉइड मोबाइल सेट, 9 की-पैड फ़ोन सेट, और झपटमारी में इस्तेमाल की गई लाल रंग की गैलेमर बाइक बरामद की।
SDPO ने बताया कि गिरफ़्तार किए गए आरोपी चोरी किए गए मोबाइल फ़ोन से साइबर फ्रॉड का काम करते थे और उन्होंने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पकड़े गए बदमाशों के ख़िलाफ़ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी दल-
इस सफल छापेमारी दल में SDPO संतोष कुमार के अलावा, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, पीएसआई राजकुमार राजू, पप्पू कुमार यादव, साक्षी सेहा, मोहिनी कुमारी, और सशस्त्र बल शामिल थे।
Motihari | Chakia | Four Members of Major Cyber Fraud and Mobile Snatching Gang Arrested in Chakia, ₹6.5 Lakh Cash Seized












