Motihari | रक्सौल| अनिल कुमार|
पावर हाउस के पास हुई घटना-
रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बाइपास रोड स्थित पावर हाउस के पीछे गुरुवार दोपहर एक गैस टैंकर से अचानक गैस लीक होने की घटना सामने आयी। रिसाव शुरू होते ही पूरे इलाके में गैस की तेज़ गंध फैल गयी, जिससे स्थानीय लोगों में तत्काल दहशत का माहौल बन गया।
सुरक्षित स्थानों की ओर भागे लोग-
गैस लीक की खबर और तेज़ गंध के कारण आसपास के घरों और दुकानों में मौजूद लोग घबरा गए। लोग तुरंत अपने-अपने स्थान छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भागने लगे, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी।
प्रशासनिक कार्रवाई और बचाव प्रयास-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए एहतियात के तौर पर आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने गैस रिसाव को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया।
कोई जनहानि नहीं, जांच जारी-
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या घायल होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल, इस पूरी घटना की जांच जारी है।
Motihari | Raxaul| Gas tanker leak on Laxmipur Bypass, panic and chaos in the area












