SHABD,कटिहार, December 9,
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (AIMRA) की बिहार इकाई ने ओपो कंपनी के एक अधिकारी के तानाशाही रवैये और अनीतिपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ आज शहर के गर्ल्स स्कूल रोड सहित कई क्षेत्रों में शंखनाद संपर्क अभियान चलाया।
09 दिसंबर, कटिहार (कटिहार, बिहार):
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (AIMRA) की बिहार इकाई ने ओपो कंपनी के एक अधिकारी के तानाशाही रवैये और अनीतिपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ आज शहर के गर्ल्स स्कूल रोड सहित कई क्षेत्रों में शंखनाद संपर्क अभियान चलाया। संगठन का कहना है कि बिहार में मोबाइल खुदरा विक्रेताओं को कंपनी द्वारा दिया जाने वाला इनवॉइस मार्जिन बेहद कम है।
कटिहार जिला से बिहार प्रदेश अध्यक्ष नवनीत केडिया ने बताया कि खुदरा विक्रेताओं को 5 प्रतिशत इनवॉइस मार्जिन मिलना न्यायसंगत है, जबकि वर्तमान में बिहार में रिटेलर्स को केवल 1.5 प्रतिशत मार्जिन दिया जा रहा है। अन्य राज्यों की तुलना में बिहार का मार्जिन औसतन 1.60 प्रतिशत से ही शुरू होता है, जो काफी कम है।
उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश खुदरा विक्रेता लंबे समय से कम डिस्काउंट और क्लेम सेटलमेंट में होने वाली देरी की समस्या झेल रहे हैं। जहाँ अन्य राज्यों में तीस दिनों के भीतर क्लेम सेटलमेंट हो जाता है, वहीं बिहार में प्रक्रिया काफी लंबी होती है।
रिटेलर्स का आरोप है कि कंपनी की पारदर्शिता की कमी के कारण उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है और यह स्थिति अस्वीकार्य है।
केडिया ने आगे बताया कि 300 से अधिक खुदरा विक्रेताओं के हस्ताक्षरित अनुरोध के बावजूद कंपनी अधिकारियों ने अपने “अहंकार और निजी स्वार्थ” के कारण बिहार के मोबाइल व्यापारियों की मांगों को नज़रअंदाज़ कर दिया।
इसी के विरोध में बिहार के मोबाइल व्यापारी अब गोलबंद होकर चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। संगठन का कहना है कि कंपनी को जल्द ही रिटेलर्स के हित में निर्णय लेना होगा, अन्यथा आंदोलन को आगे और तेज किया जाएगा।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट: नवनीत केडिया, प्रदेश अध्यक्ष, AIMRA
शुभम सौरभ, क्षेत्रीय महासचिव, AIMRA
स्थानीय दुकानदार एवं सदस्य, AIMRA
Caption:
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन (AIMRA) की बिहार इकाई ने ओपो कंपनी के एक अधिकारी के तानाशाही रवैये और अनीतिपूर्ण कार्यशैली के खिलाफ आज शहर के गर्ल्स स्कूल रोड सहित कई क्षेत्रों में शंखनाद संपर्क अभियान चलाया।
Katihar | Open Front Against Oppo Company Official
Protests Launched Against Company Executive
SHABD,कटिहार, December 9,












