SHABD,काराकाट, November 9,
खबर रोहतास जिले के काराकाट से है, जहां संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच पर ही केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और चुनावी सभा को संबोधित किया।
09 नवंबर, काराकाट (रोहतास, बिहार):
खबर रोहतास जिले के काराकाट से है, जहां संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। संयोग से आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन भी था, जिसे उन्होंने मंच पर ही केक काटकर मनाया। इस दौरान उनके समर्थक हाथों में
“हैप्पी बर्थडे तेजस्वी यादव” लिखे पोस्टर लेकर पहुंचे और नारेबाजी की।
सभा में तेजस्वी यादव ने माले प्रत्याशी अरुण कुमार के समर्थन में वोट मांगा और कहा कि “इस बेईमान सरकार को बदलना है। तभी बिहार में ‘माई बहन मान योजना’लागू होगी।
इसके तहत 14 जनवरी को बिहार की सभी महिलाओं के खातों में 30-30 हजार रुपये भेजे जाएंगे। वहीं गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये कर दी जाएगी और पेंशन की राशि 1500 रुपये कर दी जाएगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “यह सब तभी संभव होगा जब जनता हमें एक मौका देगी। हमें बिहार को बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार से मुक्त कर एक नया बिहार बनाना है।”
यह चुनावी सभा संझौली इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित की गई थी। आज दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था, और इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने रोहतास जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल पांच सभाएं कीं।
बाइट: तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
Caption :
खबर रोहतास जिले के काराकाट से है, जहां संझौली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
Rohtas | Tejashwi Yadav celebrated his birthday by cutting a cake right on the stage of the election rally. SHABD,काराकाट, November 9,
Rohtas news, Tejashwi Yadav, celebrated his birthday, by cutting a cake, right on the stage, of the election rally,












