पटना| जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट|
मदर डेयरी ने कई उत्पादों के दाम घटाए, आज से लागू नई कीमतें-
तयोहारी सीजन से पहले मदर डेयरी ने इपने कई उत्पादों की कीमते घटा दी हैं। यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।
दूध से लेकर पनीर और घी तक सस्ते–
मदर डेयरी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए अपने कई डेयरी उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। नई दरें आज से ही प्रभावी हो गई हैं। इनमें दूध, पनीर, मक्खन, चीज़, घी और यहां तक कि मिल्कशेक जैसे पैक्ड ड्रिंक्स भी शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, पैक और उत्पाद के आकार के आधार पर कीमतों में 2 रुपये से लेकर 30 रुपये तक की कमी की गई है।
दूध के टेट्रा पैक में कमी–
कंपनी ने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दी है। वहीं, 450 एमएल डबल टोंड मिल्क का पाउच अब 33 रुपये के बजाय 32 रुपये में मिलेगा।
पनीर और मलाई पनीर के दाम कम हुए–
200 ग्राम पनीर पैक अब 95 रुपये के बजाय 92 रुपये का होगा, जबकि 400 ग्राम पैक की कीमत 180 रुपये से घटाकर 174 रुपये कर दी गई है। इसके साथ ही 200 ग्राम मलाई पनीर पैक 100 रुपये से घटकर 97 रुपये का हो गया है।
घी की कीमतों में सबसे ज्यादा राहत–
मदर डेयरी ने घी के दामों में भी उल्लेखनीय कमी की है।
- 1 लीटर घी अब 675 रुपये के बजाय 645 रुपये में उपलब्ध होगा।
- गाय का घी 380 रुपये से घटकर 365 रुपये में मिलेगा।
- प्रीमियम गिर गाय का घी (500 एमएल) 999 रुपये से घटकर 984 रुपये में मिल सकेगा।
कंपनी का कदम उपभोक्ताओं को राहत देने वाला
त्योहारी सीजन से पहले मदर डेयरी का यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। इससे रोजमर्रा की जरूरत के उत्पाद लोगों की जेब पर पहले से हल्के पड़ेंगे।
Patna| Ahead of the festive season, Mother Dairy cuts prices of several products, new rates effective from Thursday