रक्सौल-सीतामढ़ी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2610 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद, तीन गिरफ्तार
Motihari | रक्सौल | अनिल कुमार
घर-घर दबिश में मिली भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप–
पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल और सीतामढ़ी में पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस टीम ने गुरुवार देर रात छापेमारी कर कुल 2610 बोतल ऑनरेक्स कफ सिरप बरामद किया। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कोईरिया टोला से शुरू हुई कार्रवाई–
कार्रवाई की शुरुआत रक्सौल के कोईरिया टोला से हुई, जहां सुरेंद्र सिंह के मकान से 83 पीस कफ सिरप बरामद हुआ। सुरेंद्र सिंह की निशानदेही पर पुलिस टीम ने आगे की छापेमारी सीतामढ़ी जिले में की।
सीतामढ़ी जिले में दो और गिरफ्तार
पुलिस ने सुराग के आधार पर बैरगनिया थाना क्षेत्र के सतवाही टोला निवासी कुणाल कुमार (पिता मोतीलाल प्रसाद) और जवाहर नगर के सातवाहिया टोला निवासी सौरभ कुमार (पिता संतोष कुमार) को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त, सीतामढ़ी जिले के दुरबाना बैरगनिया से छोटकू पासवान (पिता रघुनाथ पासवान) को भी हिरासत में लिया गया।
नशे के कारोबार के खिलाफ सख्ती
पुलिस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आरोपित नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे। बरामद कफ सिरप ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आता है। यह कार्रवाई पुलिस की नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम का हिस्सा है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी की जा रही है।
Sources












