SHABD,मुजफ्फरपुर, January 28,
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयीं और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
28 जनवरी, मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, बिहार) :
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयीं और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:54 बजे कोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को मिली, वे तुरंत हरकत में आ गए। सुरक्षा के मद्देनजर वकीलों, न्यायालय कर्मचारियों और आम लोगों को बाहर निकालकर पूरे परिसर को खाली कराया गया।
इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आसपास के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गयी।
फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अफवाह या किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसी कारण पूरी सतर्कता के साथ सुरक्षा संबंधी सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट:
कांतेश मिश्रा, एसएसपी
सुबोध कुमार झा, अधिवक्ता
Caption :
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। ई-मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।












