HABD,Shimla, January 21,
राज्यसभा सांसद प्रोफेसर(डॉक्टर) सिकंदर कुमार ने पंजाब केसरी समूह पर पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की दमनकारी नीतियों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने पंजाब सरकार से विद्वेषपूर्ण करबाई को तत्काल रोकने की मांग की और आम आदमी पार्टी को इतिहास से सवक लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा की पंजाब केसरी ने इमरजेंसी जैसे काले दौर में प्रेस के ऊँचे मूल्यों की रक्षा की थी और अब तो जमाना काफी बदल गया।
जनवरी21, शिमला(हिमाचल प्रदेश):
उन्होंने कहा कि आपातकाल और उग्रवाद के विरुद्ध देश की लड़ाई लड़ने वाला पंजाब केसरी समूह कभी सत्ता या सरकार की धौंस से नहीं दबा है और पंजाब केसरी का इतिहास पूरी दुनिया में प्रैस की स्वतंत्रता और ऊँचे मूल्यों के लिए एक उदाहरण के तौर पर पेश किया जाता रहा है। उन्होंने कहा की वह आगामी बजट स्तर में इस मुद्दे को संसद में जोरदार तरीके से उठाएंगे और केंद्र सरकार से इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करने का आग्रह करेंगे ताकि भविष्य में पंजाब केसरी जैसे निर्भीक अख़बार की आवाज दबाने की कोई कोशिश न हो सके। उन्होंने इस दमनकारी माहौल में पंजाब केसरी प्रकाशन को पूरा समर्थन देने की घोषणा की।
काँगड़ा के लोकसभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने पंजाब सरकार द्वारा पंजाब केसरी समूह के खिलाफ शुरू की गई कारवाई को प्रैस की स्वतंत्रता पर प्रहार बताया है। उन्होंने कहा की पंजाब केसरी समूह अपनी निर्भीक लेखनी से हमेशा सरकारों को आइना दिखाता रहा है और लोकप्रिय मुद्दे उठाने की बजह से करोड़ो पाठकों के दिलों में जगह बना चुका है और पंजाब सरकार ओछी हरकतों से इस समूह को नहीं दबा सकती।
उन्होंने कहा की पंजाब केसरी के खिलाफ कारवाई आसमान पर थूकने जैसी है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा। लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी को याद दिलाया कि पंजाब केसरी समूह को विज्ञापनों या आर्थिक लालच में नहीं फंसाया जा सकता और न ही किसी लालच या प्रलोभन देकर अख़बारों को पार्टी मुखपत्र की तरह प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समूह के साथ करोड़ों पाठकों की भावनाएं जुड़ी हैं और पंजाब सरकार इस समूह का बाल बांका नहीं कर सकती।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बसे हिमाचलियों ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा प्रतिष्ठित समूह पंजाब केसरी के खिलाफ शुरू की गई कारवाई को अवैध और अनुचित बताया है। फ्रेंड्स ऑफ़ हिमाचल के अध्यक्ष डॉक्टर गिरधारी लाल महाजन ने आप सुप्रीमो केजरीवाल को याद दिलाया कि वह प्रैस के कन्धों पर सवार होकर ही दिल्ली और पंजाब का चुनाव जीते हैं और उन्हें इतिहास से सबक लेना चाहिए।
उन्होंने कहा की पंजाब केसरी समूह लाला जगत नारायण जैसे महान शहीदों के खून से सींचा गया है और केजरीवाल को सपने में भी इससे उलझने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब और कश्मीर में उग्रवाद के खिलाफ सरकार से कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले इस समूह ने देश के लिए जो कुर्बानियां दी हैं उनका इतिहास में कोई दूसरा उदाहरण नहीं है और पूरी दुनिया में इसे केस स्टडी के तौर पर पढ़ा जाता है।
उन्होंने पंजाब सरकार से कहा कि वह पंजाब केसरी की खबरों को आइने की तरह ले और उचित कारवाही करे न कि आम जनमानस की आवाज दबाने का काम करे। उन्होंने आम आदमी पार्टी को सत्ता के नशे से बाहर निकलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रैस की स्वतंत्रता के लिए करोड़ों लोग इस समूह के साथ खड़े हैं और यह आम आदमी सरकार के कफ़न में आखिरी कील साबित होगी।
HABD,Shimla, January 21,












