रक्सौल। अनिल कुमार।
वीरगंज स्थित बीपी उत्थान के सामने मौजूद रेलवे भूमि पर जनकपुर से पुरानी रेल लाकर रेलवे संग्रहालय स्थापित करने की दिशा में पहल तेज हो गयी है। इसी क्रम में स्थल का निरीक्षण कर संग्रहालय निर्माण की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
यह पहल ऐतिहासिक रेलवे धरोहर के संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
निरीक्षण कार्यक्रम में वीरगंज महानगरपालिका के नगर प्रमुख मेयर राजेशमान सिंह, हरियाली संयोजक व सामुदायिक पुलिस आदर्शनगर के अध्यक्ष प्रकाश खेतान, स्वच्छता अभियंता शिव गुप्ता सहित अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान स्थल की वर्तमान स्थिति, बुनियादी ढांचे की उपलब्धता तथा रेलवे संग्रहालय स्थापना से जुड़ी आवश्यक प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
इस दौरान प्रतिभागियों ने जनकपुर से ऐतिहासिक महत्व की रेल को शीघ्र लाकर संग्रहालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जतायी। मेयर राजेशमान सिंह ने कहा कि रेलवे संग्रहालय की स्थापना से वीरगंज की ऐतिहासिक पहचान मजबूत होगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
नयी पीढ़ी को रेलवे इतिहास से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह योजना महानगर की दीर्घकालीन सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास नीति के अनुरूप है।
निरीक्षण दल ने आवश्यक समन्वय एवं औपचारिकताएं पूरी कर जल्द ही रेल लाने और संग्रहालय स्थापना के कार्य को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रस्तावित रेलवे संग्रहालय को वीरगंज का एक नया पर्यटन आकर्षण बनने की उम्मीद जताई जा रही है।












