SHABD,दरभंगा, January 20,
लहेरियासराय चट्टी चौक पर शिक्षक सोनू चौधरी के लिए 40 फीट रास्ता बनाने हेतु चार नगर निगम दुकानों को तोड़ा गया, धरने पर बैठे दुकानदारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की।
20 जनवरी, लहेरियासराय (दरभंगा , बिहार) :
लहेरियासराय चट्टी चौक पर बुलडोजर कार्रवाई के तहत 1976 के मामले में हाइकोर्ट के आदेश के अनुपालन में चार दुकानों को तोड़ा गया। यह कदम शिक्षक सोनू चौधरी के आवास तक 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाने के लिए उठाया गया। ये सभी दुकानें नगर निगम के अधीन थीं।
कार्रवाई के दौरान सिविल कोर्ट दरभंगा, अंचल अधिकारी, नगर निगम के पदाधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।

इससे पहले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर धरना शुरू किया और मांग की कि पहले उन्हें नई दुकान प्रदान की जाए, उसके बाद ही दुकानें तोड़ी जाएँ। लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक तक बाजार पूरी तरह बंद रहा।
धरना प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज की। इसके तुरंत बाद बुलडोजर चलाकर चारों दुकानों को तोड़ा गया और रास्ता बनाया गया।
दुकानदारों ने इस कार्रवाई को तानाशाहीपूर्ण बताया। उनका कहना है कि ROB निर्माण के लिए 61 दुकानों को तोड़ना है, लेकिन नगर निगम ने बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकानों को तोड़ दिया। प्रभावित दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइ कोर्ट के आदेश के साथ-साथ उनके पुनर्वास और रोजगार की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की जाए।
इस स्टोरी फोल्डर में :
बाइट – अशोक नायक ,दुकानदार संघ के सदस्य
बाइट – आनंद कुमार मिश्र,दुकानदार पीड़ित
बाइट – सोनू चौधरी,शिक्षक जिनको मिला रास्ता
Caption :
लहेरियासराय चट्टी चौक पर शिक्षक सोनू चौधरी के लिए 40 फीट रास्ता बनाने हेतु चार नगर निगम दुकानों को तोड़ा गया, धरने पर बैठे दुकानदारों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।












