SHABD,Lucknow, August 7,
Synopsis : प्रयागराज STF टीम द्वारा शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी कर झारखंड के अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया गया। जिसपर अपराधियों ने एटीएफ टीम पर हमला कर दिया।
खबर प्रयागराज से है, कई हत्याओं का वांछित माफिया झारखंड का आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह अपने साथी के साथ शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ प्रयागराज के रास्ते प्रयागराज जाने वाला था।
STF प्रयागराज टीम को ये सूचना मिली कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर प्रयागराज टीम द्वारा शिवराजपुर चौराहा थाना शंकरगढ़ के नजदीक घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उसके द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से AK 47 और पिस्टल से फायर किया गया जिससे प्रयागराज के तीन कर्मचारी और अधिकारी जेपी राय प्रभंजन व रोहित बाल बाल बचे।
मौके से एक-47 राइफल व 9 एमएम पिस्टल और भारी मात्रा में खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।
Attack on Prayagraj’s STF Unit Police Team by Criminals
Story Line :
SHABD,Lucknow, August 7,