ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
नेपाल
वीरगंज: महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह, सांसद प्रदीप यादव व उनकी टीम ने मैत्री पुल का किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 25/2/2023 12:05:21 AM
वीरगंज: महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह, सांसद प्रदीप यादव व उनकी टीम ने मैत्री पुल का किया निरीक्षण

रक्सौल अनिल कुमार। वीरगंज(नेपाल) महानगरपालिका के द्वारा मैत्री पुल के सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इसको लेकर दूतावास के अधिकारियों के साथ वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह, सांसद प्रदीप यादव व उनकी टीम के द्वारा मैत्री पुल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि मैत्री पुल के रेलिंग की पेटिंग करायी जायेगी। 

 
 
 
 
इसके साथ ही, इसके नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जा रही है।मैत्री पुल पर धूल नहीं जमे, इसको लेकर दमकल से पानी का भी छिड़कांव कराया जायेगा।वहीं मेयर राजेशमान सिंह ने बताया कि मैत्री पुल पर भारत और नेपाल के दोस्ती के प्रतिक चिन्ह‍् की पेटिंग करायी जायेगी। 
 
 
 
 
हमलोगों ने भारतीय प्रशासन से भी अनुरोध किया है कि वे मैत्री पुल के दोनो तरफ की पेटिंग कराने की अनुमति दे, ताकि एक ही बार पूरे पुल के रेलिंग की पेटिंग का काम पूरा कर लिया जाये। साथ ही, उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बनाकर हमलोग रक्सौल नगर परिषद के साथ मिलकर भी मैत्री पुल के आसपास के इलाके की साफ-सफाई कराने की कोशिश कर रहे है, ताकि यहां आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को सुखद अनुभूति का एहसास हो। निरीक्षण के दौरान भारतीय महावाणिज्यदूतावास के अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के साथ-साथ अन्य मौजूद थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS