ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
मोतिहारी
कार्यशाला में पंचों के बैठने की सुविधा थी नदारद, हुआ जमकर हंगामा
By Deshwani | Publish Date: 4/2/2018 7:58:37 PM
कार्यशाला में पंचों के बैठने की सुविधा थी नदारद, हुआ जमकर हंगामा

सुगौली। शिवेश झा


जिला विधिक सेवा प्राधिकार की रविवार को एक दिनी कार्यशाला में पहुंचे ग्राम कचहरी के सदस्यों को बैठने की सुविधा नदारद थी। जिसको लेकर सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। ई किसान भवन में आयोजित कार्यशाला में में रखी कुर्सी के अलावा करीब पचास की संख्या में सरपंच,पंच,न्याय मित्र,विकास मित्र बाहर खड़े रह गए। जिसको लेकर कार्यशाला का विरोध किया। अंदर बैठे जनप्रतिनिधि भी बाहर निकल शोर शराबा करने लगे। इसको लेकर सरपंच सीडी झा,वकील राम,अशोक मांझी,राजेन्द्र प्रसाद आदि ने बताया कि बीडीओ द्वारा भेजे गए पत्र के अनुरूप ही ग्राम कचहरी के सभी सदस्य विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक में शामिल होने आए। पर एक छोटे से कमरे में आयोजन कर दिए जाने से बड़ी संख्या में लोग बाहर ही रह गए। जिससे हम सभी इस आयोजन से अनजान रह गए। वही इस बाबत प्रखंड सरपंच अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि इसके पूर्व भी सरपंचों की बैठक में बीडीओ द्वारा भारी अनियमितता की गई थी। तब भी बैठक का बहिष्कार किया गया था। उनकी लापरवाही से फिर इस बार बैठक का बहिष्कार किया गया और बैठक से निकल भागे। सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने लोगों को समझा कर हंगामा शांत करवाया। बीडीओ रमण कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके पूर्व बैठक में बहुत कम लोग शामिल हुए थे। जिसको लेकर इसमें ब्यवस्था की गई। अगर इतने लोगों के आने की जानकारी होती तो किसी सभा भवन में बैठक की जाती।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS