ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में हुआ अहम बदलाव, नई जर्सी में नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी
By Deshwani | Publish Date: 17/11/2020 2:16:43 PM
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में हुआ अहम बदलाव, नई जर्सी में नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी

दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया में अहम बदलाव हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया नई जर्सी में नज़र आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ जर्सी के लिए करार होने की जानकारी दी है। एमपीएल स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के साथ तीन साल के लिए टीम इंडिया, अंडर 19 टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जर्सी का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया का नया किट स्पांसर है। एमपीएल और बीसीसीआई के बीच नवंबर 2020 से लेकर दिसंबर 2023 के अंत तक तीन साल का करार हुआ है। टीम इंडिया के साथ एमपीएल के करार की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया सीरीज से होगी।

 
 
 
इस करार के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एमपीएल स्पोर्ट्स द्वारा डिजाइन की गई जर्सी में नज़र आएंगे। जर्सी के अलावा एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को दूसरे जरूर सामान भी मुहैया करवाएगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस पार्टनरशिप को देश की क्रिकेट के लिए बड़ा कदम बताया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी एमपीएल के साथ पार्टनरशिप होने पर खुशी जाहिर की है। सौरव गांगुली ने कहा, '2023 के अंत तक एमपीएल स्पोर्ट टीम इंडिया का नया किट स्पांसर होगा और यह देश के क्रिकेट की बेहतरी की दिशा में अहम कदम है। हमें एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ नई शुरुआत करते हुए बेहद ही खुशी हो रही है।'
 
 
एमपीएल स्पोर्ट्स क्रिकेट से जुड़े प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज ऑफर करता है। एमपीएल स्पोर्ट्स टीम इंडिया को कलाई बैंड, फुटवियर, हेड गियर और मास्क भी मुहैया करवाएगा। एमपीएल की योजना पैंस के लिए भी हाई क्वालिटी कपड़े और सामान उपलब्ध करवाने की है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS