ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
खेल
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया की हार पर बोले शिखर धवन, खराब फिल्डिंग रही वजह
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2018 12:36:41 PM
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टीम इंडिया की हार पर बोले शिखर धवन, खराब फिल्डिंग रही वजह

ब्रिसबेन। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में डकवर्थ लुईस पद्धति से चार रन से हारने के बाद कहा कि भारत को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना पड़ा। भारत के खराब क्षेत्ररक्षण के कारण ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित मैच में 17 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बना लिये जिससे भारत को इतने ओवर में ही जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला। ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए धवन ने 42 गेंद में 76 रन बनाकर फार्म में वापसी की। दिनेश कार्तिक ने भी 13 गेंद में 30 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन भारतीय टीम सात विकेट पर 169 रन ही बना सकी। धवन ने कहा, ‘‘यह शानदार क्रिकेट मैच था। यह काफी करीबी मैच था और दोनों टीमों ने बढ़िया खेल दिखाया. हमें इस मैच से काफी आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसे आगे के मैचों में ले जाएंगे।’’ 
 
भारतीय कप्तान कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और खलील अहमद ने मार्कस स्टोइनिस का कैच छोड़ा जबकि मैक्सवेल रन आउट होने से बचे। उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने मैदान में कई मौके गंवाए जिसका असर हुआ। कैच छूटना और रन आउट का मौका चूकना हालांकि खेल का हिस्सा है लेकिन इसका हम पर असर हुआ। हमने बीच के ओवरों में कुछ अतिरिक्त रन भी दिए।’’ 
 
ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली लेकिन धवन को लगता है कि मेलबर्न में शुक्रवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भारतीय टीम वापसी करेगी। 
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मेलबर्न मेरे लिए घर की तरह है। मैं वहां रहता हूं, मेरा परिवार वहां रहता है। मैं वहां खेलना का इंतजार कर रहा हूं।’’ गौरतलब है कि धवन की पत्नी आयशा मेलबर्न की ही रहने वाली हैं। वहां उनका परिवार रहता है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS