ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
खेल
यूरोपीय दौरे के लिए मनप्रीत सिंह को मिली भारतीय हॉकी टीम की कमान
By Deshwani | Publish Date: 28/7/2017 3:44:49 PM
यूरोपीय दौरे के लिए मनप्रीत सिंह को मिली भारतीय हॉकी टीम की कमान

नई दिल्ली, (हि.स.)। आगामी 9 अगस्त से शुरू हो रहे बेल्जियम और नीदरलैंड के यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि चिंगलेन्साना सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। 
 
हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को दौरे के लिए एक युवा टीम का चयन किया है और विश्व लीग सेमीफाइनल में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस दौरे से 6 खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत करेंगे।जिसमें गोलकीपर सूरज करकेरा भी शामिल हैं। 
 
टीम में जूनियर विश्व कप हीरो रहे वरुण कुमार, दिपशन तिर्की, निलाकांत शर्मा, गुरुजंत सिंह और अरमान कुरैशी को शामिल किया गया है। प्रतिभाशाली डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर अमित रोहिदास, जिन्होंने हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लांसर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उनको भी टीम में जगह मिली है। दौरे पर जाने से पहले टीम 5 अगस्त तक राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेगी। 
 
टीम इस प्रकार है-
 
आकाश अनिल चिकते, सूरज करकेरा, दीपस तिर्की, कोठजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेन्साना सिंह (उपकप्तान), सुमित, निलकांत शर्मा, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरुजंत सिंह और अरमान कुरैशी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS