ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
राज्य
कटोरा तालाब का पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव ने किया निरीक्षण
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 10:56:44 AM
कटोरा तालाब का पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव ने किया निरीक्षण

रायपुर, (हि.स.)। रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे, पर्यावरण संरक्षण मंडल के सचिव संजय शुक्ला, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी और नगर निगम के आयुक्त रजत बंसल ने मंगलवार को रायपुर शहर के पुराने तालाबों में से एक कटोरा तालाब में किये गये संवर्धन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। 
ज्ञात हो कि तालाब के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा साफ-सफाई, स्टोन पिचिंग, नाली निर्माण, घाटो का जीर्णोद्धार, फव्वारा एवं डेकोरेटिव लाइटिंग कार्य, लैण्ड स्केप डेव्हलपमेंट कार्य, बाह्य विद्युतीकरण, वेस्ट वेयर निर्माण, एसटीपी यूरिनल, भूमिगत पाइप आउटलेट आदि कार्यों के लिए राशि प्रदान की गई है। केनाल लिंकिंग रोड के ठीक बाजू स्थित साढ़े सात एकड़ क्षेत्र में फैले इस तालाब को मरीन ड्राइव तेलीबांधा से भी ज्यादा खूबसूरती दी गई है। कटोरा तालाब में स्थित उद्यान में निर्मित एक बड़ा कटोरा के भीतर प्राचीन छत्तीसगढ़ के 36गढ़ों को छोटे कटोरे के रूप में प्रदर्शित किया गया हैै। कटोरा तालाब के किनारे पहली बार वाहनों की पार्किंग के लिए विशेष प्रकार के स्टेम पार्किंग की व्यवस्था किया गया है। इसमें पेवर ब्लॉक की जगह सीधे स्टेम का उपयोग किया गया है। इसी तरह लोगों के लिए तालाब के किनारे खान-पान का इंतजाम करने चौपाटी की व्यवस्था भी की गई है। लोगो के लिए ओपन एयर जिम के साथ ही बच्चों के खेलने के लिए खेल क्षेत्र को भी विशेष प्रकार से विकसित किया गया है। इस अवसर पर शेडो कलेक्टर कु. श्रीकृति दीवान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS