ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
राज्य
मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन
By Deshwani | Publish Date: 5/8/2017 1:37:38 PM
मुख्यमंत्री करेंगे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन

हिसार, (हि.स.) । मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को हिसार में 137 करोड़ 98 लाख 98 हजार रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। 
उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को दोपहर लगभग 3 बजे हिसार पहुंचेंगे और गुरु जंभेश्वर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित द्वितीय महिला पुलिस दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर वे हिसार की तीन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री 38 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बने हिसार के तीसरे (स्काडा) जलघर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे ऋषि नगर में 54 करोड़ 47 लाख रुपये तथा उकलाना में 13 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) व सीवरेज विस्तार योजना का उद्घाटन करेंगे।
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 करोड़ 41 लाख 50 हजार रुपये की लागत से हिसार डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे दो करोड़ 55 लाख 81 हजार रुपये से होने वाले कोहली माइनर तथा एक करोड़ 61 लाख 45 हजार रुपये की लागत से दड़ौली डिस्ट्रीब्यूटरी के पुनर्निर्माण कार्य की आधारशिला रखेंगे। मुख्यमंत्री तीन करोड़ 79 लाख चार हजार रुपये से सीसवाल में बनने वाली सीएचसी व आवास, दो करोड़ 78 लाख 88 हजार रुपये की लागत से बिचपड़ी में बनने वाली पीएचसी व आवास, एक करोड़ 39 लाख 33 हजार रुपये से भगाना से सुलतानपुर के बीच मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बनने वाली संपर्क सड़क, दो करोड़ 19 लाख 68 हजार रुपये से गोरछी से बड़वा के बीच मुख्यमंत्री घोषणा के तहत बनने वाली सड़क, एक करोड़ 50 लाख 73 हजार रुपये से कैमरी रोड से डाबड़ा रोड के बीच बनने वाली सड़क तथा दो करोड़ 10 लाख 56 हजार रुपये की लागत से मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरूप विकसित की जाने वाली उकलाना की नई सब्जी मंडी की भी आधारशिला रखेंगे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS