ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
राज्य
दिल्ली भाजपा ने शुरू की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना
By Deshwani | Publish Date: 23/6/2017 8:19:03 PM
दिल्ली भाजपा ने शुरू की पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना

 नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने शुक्रवार को दरियागंज मंडल के विक्रम नगर में कुछ परिवारों से मुलाकात कर और विक्रम नगर एवं हरिजन बस्ती के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय अल्पकालिक विस्तारक योजना की औपचारिक शुरूआत की। 

राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. अनिल जैन ने देवली वार्ड के सी-ब्लाक में जिला अध्यक्ष आजाद सिंह के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। सांसद रमेश बिधूड़ी ने देवली गांव में विस्तारक योजना को प्रारम्भ किया। सांसद महेश गिरी ने झिलमिल कालोनी में विस्तारक योजना के अंतर्गत सम्पर्क किया। सांसद मीनाक्षी लेखी ने मालवीय नगर के इन्द्रा कैम्प में जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के साथ लोगों से जनसम्पर्क किया। 
प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ चांदनी चौक के वैद्यवाड़ा में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। उनके साथ स्थानीय पार्षद रविन्द्र कुमार एवं जिला अध्यक्ष अरविन्द गर्ग भी थे। 
विस्तारक योजना के संयोजक राजेश भाटिया ने डब्ल्यू.ई.ए. करोल बाग में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। उन्होंने कहा कि विस्तारक योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय विस्तारक अपने पोलिंग स्टेशन क्षेत्र में लोगों से घर-घर जाकर मिलेंगे और उन्हें डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत करायेंगे।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने सी-1 सफदरजंग एन्कलेव एवं ग्रेटर कैलाश, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने आर के पुरम, पूर्व विधायक सरदार अरविन्दर सिंह लवली ने गांधी नगर एवं आजाद नगर, प्रदेश महामंत्री रविन्द्र गुप्ता ने रैगरपुरा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने मादीपुर, प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने तिलक नगर के साथ हजारों विस्तारकों ने योजना के अंतर्गत जनसम्पर्क प्रारम्भ किया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS