ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
सीतामढ़ी में बाढ़ पीडितों के पास मदद लेकर पहुंचे सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव
By Deshwani | Publish Date: 27/7/2019 6:04:35 PM
सीतामढ़ी में बाढ़ पीडितों के पास मदद लेकर पहुंचे सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव

पटना। बिहार इन दिनों बाढ़ की विभीषिका की मार झेल रही है। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव आज सीतामढ़ी के बाढ़ पीडि़त क्षेत्र परिहार मुख्‍यालय स्थित मसहा समेत अन्‍य गांवों में लोगों के बीच मदद लेकर खुद पहुंचे। यहां उन्‍होंने सबसे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। बाढ़ की मार के बाद अपने घरों से दूर राहत शिविर में रह रहे लोगों से मुलाकात की और उन्‍हें खेसारी फाउंडेशन के तहत राशन, कपड़ा, दवाई के अलावा आवश्‍यकता के अन्‍य सामान भी मुहैया करवाया। इस दौरान उनके साथ गीतकार पवन पांडेय, पीआरओ रंजन सिन्‍हा आदि समेत कई लोग मौजूद रहे।

 
बाद में उन्‍होंने पत्रकारों से कहा कि हर साल बाढ़ की तबाही हमारे अपने लोगों को झेलनी पड़ती है। यह बहुत पीड़ादायक है। आज हम जमाने के जिस दौर में हैं,उसमें बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव का स्‍थायी समाधान निकालने की आवश्‍यकता है। अभी हमने यहां बाढ़ पीडि़त लोगों से मिले। कई लोगों के पास अब रहने के लिए घर नहीं बचे हैं। कईयों ने अपनों को बाढ़ में खो दिया। कईयों के कारोबार नष्‍ट हो गए। किसानों के फसल पूरी तरह से तबाह हो गए। इसलिए इस समस्‍या का निदान जरूरी है। उन्‍होंने कहा कि हम अपने लोगों को कष्‍ट में नहीं देख सकते, इसलिए एक बेटे की तरह मदद लेकर आये हैं। ये हमारे भगवान हैं, जिनकी वजह से हम आज कुछ भी बन पाये हैं। इसलिए हम दूसरे लोगों से भी अपील करना चाहते हैं कि वे भी बाढ़़ की पीड़ा झेल रहे भाईयों और बहनों के मदद को आगे आयें।
 
आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव बिहार में हार साल आने वाली बाढ़ में पीडि़तों के लिए मदद लेकर आते हैं। इसके अलावा वे दूसरे जनकल्‍याण के कार्यों में भी बढ चढ़ कर हिस्‍सा लेते हैं। अभी हाल ही में उन्‍होंने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मर रहे बच्‍चों के लिए ग्‍लूकोज और दवाई लेकर गए थे। सिनेमा से इतर खेसारीलाल यादव समाज में भी खूब सक्रिय हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS