ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
बिहार
30 साल बाद बिहार करेगा राष्‍ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी, 22 से पटना में शुभारंभ, भाग ले रहे 500 प्रतिभागी
By Deshwani | Publish Date: 19/2/2019 7:31:44 PM
30 साल बाद बिहार करेगा राष्‍ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता की मेजबानी, 22 से पटना में शुभारंभ, भाग ले रहे 500 प्रतिभागी

पटना। रंजन सिन्हा। 
 
64वीं राष्‍ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता ( अंडर 14 बालक) का आयोजन 22  से 24 फरवरी तक होने जा रहा है। इसका आयोजन बिहार में पहली बार होगा। पटना के पाटिलपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में कला संस्‍कृति एवं युवा विभाग बिहार और बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और इस बार इसमें 500 प्रतिभागी भाग लेंगे।
 
 
 प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्‍टेडियम पाटलिपुत्र खेल परिसर में किया जायेगा। दिनेश सिंह बिष्‍ट महानिदेशक, बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण द्वारा इस खेल कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित गहन समीक्षा बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण में निदेशक, छात्र एवं युवा कल्‍याण डॉ संजय सिन्‍हा तथा निदेशक सह सचिव बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण आशीष सिन्‍हा की उपस्थिति में की गई।
बैठक में निर्देश दिया गया कि खिलाडि़यों की परिवहन व्‍यवस्‍था हेतु पटना अवस्थित सभी रेलवे स्‍टेशनों पर रिसेप्‍शन काउंटर खोला जाय। साथ ही खिलाडि़यों के परिवहन के लिए समुचित बसों की व्‍यवस्‍था की जाय। इसके अलावा खिलाडि़यों के आवासन और भोजन व्‍यवस्‍था पाटलिपुत्रा खेल परिसर, कंकरबाग, पटना स्थित छात्रावास में करने का निर्णय लिया गया। उद्घाटन सत्र में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम कराने का भी निर्णय लिया गया।
 
 
 स्‍कूल गेम्‍स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा लगभग 30 सालों बाद इस तरह के आयोजन की मेजबानी बिहार को मिली है। इसलिए तैयारी के सभी बिंदुओं पर प्रतिनियुक्‍त पदाधिकारियों उपनिदेशक मिथिलेश कुमार, सहायक आनंदी कुमार, बिहार राज्‍य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक संजीव कुमार सिंह, किलकारी मंच की निदेशक श्रीमति ज्‍योति परिहार को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।     
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS