ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
नीतीश सरकार में शिक्षा बेहाल: प्रेम कुमार
By Deshwani | Publish Date: 18/6/2017 5:58:50 PM
नीतीश सरकार में शिक्षा बेहाल: प्रेम कुमार

पटना, (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में राज्य की शिक्षा व्यवस्था बदहाल स्थिति में है 

प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं हैं जिससे स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही। उन्होंने कहा कि राज्य के 3500 स्कूलों में फिजिक्स के केवल 07 शिक्षक हैं जिस कारण इस बार राज्य में 70 फीसदी छात्र फेल हो गए जिसके लिए सीधे तौर पर नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया। राज्य में प्लस टू के 4,224 स्कूल हैं, जिसमें 3500 राजकीय तथा राजकीयकृत और 724 वित्तरहित अनुदान वाले स्कूल हैं।
राज्य के प्लस टू के विषयवार शिक्षकों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें फिजिक्स के 06, मैथेमेटिक्स के 176, केमिस्ट्री के 205, बायोलाजी के 296, पॉलिटिकल साइंस के 876, इंगलिश के 300, कॉमर्स के 432 शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह राज्य के स्कूलों में विषयवार शिक्षक नहीं हैं। इसके अलावा रिटायर होने वाले शिक्षकों पर बहाली नहीं रही।
कुमार ने कहा कि राज्य के स्कूला, कॉलेज, विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। स्कूलों में लैब नहीं हैं, लैब हैं तो सामान नहीं, शौंचालय, पानी, चाहरदीवारी, बिजली, खेल सहित अन्य आदि सुविधाएं सरकार नहीं दे रहीहै जिसकी वजह से राज्य की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है | 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS