ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
राष्ट्रीय
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं के धन वापसी को सीआरसीएस-सहारा रिफण्‍ड पोर्टल की शुरुआत
By Deshwani | Publish Date: 18/7/2023 5:40:15 PM
सहारा समूह की चार सहकारी समितियों में जमाकर्ताओं के धन वापसी को सीआरसीएस-सहारा रिफण्‍ड पोर्टल की शुरुआत

नई दिल्ली। केन्‍द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्‍ली में सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल का शुभारंभ किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड से अधिक जमाकर्ताओं के लिए अपने पैसे वापस लेने में मददगार होगा।

शुरुआती चरण में रिफंड पोर्टल जमाकर्ताओं को 5000 करोड़ रुपये तक का भुगतान करेगा। हालांकि, पहले चरण में प्रत्येक जमाकर्ता को केवल 10,000 रुपये ही मिलेंगे। अमित शाह ने कहा कि शुरुआत में ट्रायल बेसिस पर निवेशकों को 10,000 रुपये लौटाए जाएंगे और ट्रायल के सफल होने पर धीरे-धीरे रिफंड की रकम बढ़ाई जाएगी।


 इस पोर्टल के शुभारंभ के बाद अमित शाह ने कहा कि सहारा समूह के चार सहकारी समितियों में फंसे जमाकर्ताओं के पैसे वापस लेने की प्रक्रिया सहारा रिफंड पोर्टल के उद्घाटन के पश्‍चात शुरू हो गई है।


शुरूआती चरण में जमाकर्ताओं को रिफंड पोर्टल पांच हजार करोड़ रुपये लौटाएगा। पहले चरण में प्रत्‍येक जमाकर्ता सिर्फ 10 हजार रुपये प्राप्‍त कर सकेगा। धन वापसी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी।


गृहमंत्री ने बताया कि चार करोड़ जमाकर्ता अब 10 हजार रुपये तक प्राप्‍त कर सकेंगे।


 श्री अमित शाह ने कहा कि इस पहल के सफल होने के बाद सहारा समूह के सहकारी समितियों में जिन जमाकर्ताओं के अधिक धन फंसे हैं उन्‍हें लौटाने का निर्णय लिया जाएगा। 



सहकारी समितियों के केंद्रीय रजिस्ट्रार (CRCS) सहारा पोर्टल का शुभारंभ खुद केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में किया। यह पोर्टल सहारा समूह के 10 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को अपना पैसा वापस पाने का दावा करने में मदद करेगा।


आज मंगलवार को लॉन्च हुए रिफंड पोर्टल में सहारा की 4 को-ऑपरेटिव (Cooperative) सोसाइटी के निवेशक अपने पैसे रिफंड पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी में ही 10 करोड़ से अधिक लोगों के पैसे फंसे हैं।


इन 10 करोड़ लोगों में से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश (यूपी), मध्य प्रदेश (एमपी) जैसे राज्यों के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। जिन चार को-ऑपरेटिव सोसाइटी में निवेशकों का पैसा फंसा है उनके नाम हैं:


सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, लखनऊ

स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, हैदराबाद

हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, कोलकाता

सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, भोपाल

निवेशकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि लखनऊ, भोपाल और कोलकाता के सोसाइटी के जमाकर्ता जिसने 22 मार्च 2022 से पहले निवेश किया था वैसे निवेशक रिफंड के लिए एलिजिबल है। वहीं हैदराबाद के निवेशक जिन्होंने 29 मार्च 2023 से पहले निवेश किया था वो अप्लाई कर सकते हैं।


कैसे करें रिफंड के लिए अप्लाई?

सबसे पहले आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।

इसके बाद आपको पोर्टल के होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।

फिर आपको अपना आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा।

इसके बाद आपको सेंड ओटीपी पर क्लिक कर, ओटीपी को दर्ज करना पड़ेगा।

इसके बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करना होगा।

दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी डालना होगा


इसके बाद आप नियम और शर्तों को पढ़कर ‘मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें।

आपके सामने आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि आ जाएगी।

इसके बाद आप जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भर लें।

इसके बाद सोसाइटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि भरें।

इसके बाद आपको कोई लोन लिया है या पार्शियल पेमेंट मिला है तो उसकी डिटेल आपको बतानी होगी।

अगर आपका दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है। तो पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होगी।

ध्यान दें कि आप एक ही बार दावा कर सकेंगे, इस लिए सभी डिपॉजिट डिटेल्स भरें।

वैरिफिकेशन के बाद आपको दावा फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।

इस फॉर्म पर आपको अपनी नई फोटो चिपका कर साइन करना होगा।

इसके बाद आपको इस दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा करना होगा।

दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजा जाएगा।

अब इस दावे को सहारा सोसाइटी 30 दिन के अंदर वैटिफाई करेगी।

फिर सरकारी अधिकारी अगले 15 दिन में इस पर कार्रवाई करेंगे।

दावा अप्रूव होने पर राशि सीधे आपके आधार से जुड़े अकाउंट में जमा की जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान

जमाकर्ता के तौर पर आपके पास सदस्यता संख्या, जमा खाता संख्या, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, जमा प्रमाणपत्र/पासबुक, पैन कार्ड (यदि दावा राशि 50,000/- और अधिक है) जैसी डिटेल होनी चाहिए।



 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS