ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
राष्ट्रीय
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आयुध निर्माणी में बीएमसीएस मॉड्यूल देश को किया समर्पित
By Deshwani | Publish Date: 27/9/2017 5:49:22 PM
रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आयुध निर्माणी में बीएमसीएस मॉड्यूल देश को किया समर्पित

बिहारशरीफ, (हि.स.)। रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने आयुध निर्माणी नालंदा में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत की है। उन्होंने बुधवार को राजगीर के आयुध निर्माणी में बीएमसीएस मॉड्यूल नाम समर्पित किया। 

रक्षा राज्य मंत्री भामरे ने इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा देश की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण इकाई बन गयी है। यह पूरी तरह से स्वेदशी है। बीएमसीएस मॉड्यूल है। उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा में उत्पादित होने वाले अत्याधुनिक बीएमसीएस पूरी तरह से स्वदेशी होने के कारण मेक इन इंडिया का यह एक ताजा उदाहरण भी है। जिसके सहारे रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने में निर्माणी नालंदा सफल रहा। रक्षा मंत्रालय की अन्य सुरक्षा इकाइयों से मदद लेकर इसका उत्पादन यहां और बढ़ाया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना से आयुध निर्माणी नालंदा को इस वित्तीय वर्ष में 2 लाख बीएमसीएस मॉड्यूल निर्माण का ऑर्डर दिया गया है, जिसमें से 1 लाख से अधिक का निर्माण यहां सफलतापूर्वक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा में उत्पादन के पूर्व बीएमसीएस (वायो मोड्यूल चार्ज सिस्टम) पहले अफ्रीका और जर्मनी से भारत में आयात किये जाते थे जिसके कारण इसकी कीमत महंगी होती थी। अब यहां से इसके उत्पादन से प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये की बचत होगी। वहीं देश का मुद्रा को दूसरे देशों में जाने से भी बचाया जा रहा है।
मौके पर आयुध निर्माणी नालंदा के महाप्रवन्धक शरद घोड़के ने कहा कि यहां से दो लाख बीएमसीएस मॉड्यूल निर्माण का ऑर्डर मिला है। उन्होंने कहा कि आयुध निर्माणी नालंदा में कई मध्यम और लघु उद्योगों को भी विकसित किया गया है जिसमें लगभग 300 लोगों को रोजगार मिला है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS