ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
राष्ट्रीय
राज्यसभा में उठा दार्जिलिंग मामला
By Deshwani | Publish Date: 31/7/2017 1:06:50 PM
राज्यसभा में उठा दार्जिलिंग मामला

नई दिल्ली,(हि.स)। संसद के मॉनसून में सोमवार को भी राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस गुजरात विधायकों के खरीद फरोख्त मामला उठाया वहीं एनसीपी नेता माजिद मेनन ने दार्जिलिंग का मुद्दा सदन में उठाया। 
माजिद मेनन ने कहा, ‘राज्य और केंद्र के असफलता के चलते दार्जिलिंग जैसा खूबसूरत पर्यटन स्थल जल रहा है। वहां की प्रसिद्ध चाय भी मार्किट में ऑक्शन के लिए इस बार नहीं आई है।‘
समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने कैशलेस इकोनॉमी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हम कैशलेस इकोनॉमी की बात करते हैं और मशीन के इंस्टॉलेशन में बड़े चार्ज लगाए गए हैं जिससे मुश्किल आ रही है। सरकार को इस सम्बंध में कदम उठाने चाहिए तभी डिजिटल इकनॉमी का स्वप्न पूर्ण होगा। इसको लेकर आमजन को भी जागरूक करना चाहिए।‘
सवाल का जवाब देते हुए सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार इसकी तरफ बड़े कदम उठा रही हैं, भीम एप्प के माध्यम से बड़ी सफलता भी अर्जित की है। सरकार जया जी के सुझावों पर भी विचार करेगी ।
इससे पहले कांग्रेस सांसद मधुसूदन मिस्त्री ने गुजरात विधायकों के खरीद फरोख्त मामले को उठाने के लिए नोटिस दिया। कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा राज्यसभा में व्हिप जारी किया। सदन की कार्यवाही के दौरान गुजरात विधायकों के खरीद फरोख्त मामले को लेकर विपक्ष ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया जिसके बाद कार्य़वाही 11:40 बजे तक स्थगित कर दी गई थी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS