ब्रेकिंग न्यूज़
अत्याधुनिक हथियार बरामदगी मामले में कोटवा निवासी कुख्यात कुणाल को आजीवन कारावास, 42 हजार रुपये का अर्थदंड भी मिलाइस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे
नालंदा
राजगीर के पुलिस अकादमी में 1582 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने पास आउट परेड में लिया हिस्सा, बिहार को मिली नई 615 महिला दारोगा
By Deshwani | Publish Date: 26/8/2021 11:24:46 PM
राजगीर के पुलिस अकादमी में 1582 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने पास आउट परेड में लिया हिस्सा, बिहार को मिली नई 615 महिला दारोगा

नलंदा। राजगीर  स्थित  बिहार  पुलिस अकादमी  में गुरुवार को 1582 प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इनमें 615 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल थीं। परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया।

 इस अवसर पर आयोजित मुख्य परेड का निरीक्षण सीएम नीतीश कुमार ने किया। प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षु एसआई ( Sub-Instpector) को सीएम ने पुरस्कृत भी किया। पहला पुरस्कार विजय कुमार महतों को मिला।  जिन्हें सीएम ने सर्विस पिस्टल देकर पुरस्कृत किया। जबकि दूसरा पुरस्कार आशुतोष कुमार को दिया गया। जिसे सीएम ने तलवार भेंट की। परेड कमांडर का पुरस्कार एसआई सुधा कुमारी को दिया गया।

अकादमी के सोशल मीडिया पेज पर कहा गया-
बिहार पुलिस अकादमी के सोशल मीडिया पेज पर पासिंग परेड के अवसर पर निम्न केडेट्स को शुभकानाएं दी गई हैं-


करीब 2 वर्षों की कड़ी मेहनत कठोर परिश्रम अनुशासन 14 अंत: विषयों जैसे भारतीय दंड विधान, भारतीय साक्ष्य अधिनियम, दंड प्रक्रिया संहिता, पुलिस मैनुअल, अपराध शास्त्र, मानव अधिकार, मानव व्यवहार, विधि विज्ञान, कंप्यूटर एवं तकनीकी 67 लघु अधिनियम तथा अनुसंधान एवं तकनीकी जैसे विषयों तथा बाह्य विषयों जैसे फील्ड क्राफ्ट, ड्रिल, तैराकी, घुड़सवारी, निशानेबाजी, योगासन, UAC, बाधा दौड़, अनेकों शारीरिक गतिविधियां तथा विभिन्न प्रकार के आधुनिक हथियारों के तकनीक एवं उपयोग के प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षण के अंतिम पड़ाव  पर सफलता पूर्वक खरे उतर कर बिहार के इतिहास में पहली बार करीब 600 महिला पुलिस पदाधिकारी (अवर निरीक्षक) एक साथ तथा करीब हजार पुरुष पुलिस पदाधिकारी बिहार के विभिन्न जिलों में योगदान कर कानून व्यवस्था को व्यवस्थित करेंगेl
यह बिहार पुलिस अकादमी के लिए एक बहुत ही गौरवान्वित क्षण है।



मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर दीक्षांत परेड का निरीक्षण करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सबसे पहले सभी प्रशिक्षु अवर निरीक्षक को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

 नए दारोगा पर शराबबंदी लागू करने की विशेष जिम्मेदारी दी। सीएम ने पुलिस विभाग के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हे कहा कि पहले पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना काफी खराब थी।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राजधानी में पुलिस मुख्यालय समेत जिला पुलिस कार्यालय और थाना की आधारभूत संरचना को बेहतर किया है। सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 में शराबंबदी कानून लागू होने के बाद पुलिस विभाग ने तीन माह तक बेहतर परिणाम दिये थे।पुलिस विभाग को फिर से उसी अऩुसार रिजल्ट देना चाहिए।

सीएम श्री कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग मे उन्हौने 2013 में ही 35 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया था जिसका प्रतिफल इस रूप में देखा जा रहा है।इसके बाद उन्हौने 35 फीसदी आरक्षण अन्य सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए कर दिया था।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS