ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने नवयुवक पुस्तकालय में निशुल्क डायबिटीज एवं ईसीजी (ECG) जांच कैंप का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 21/1/2024 5:31:41 PM
ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने नवयुवक पुस्तकालय में निशुल्क डायबिटीज एवं ईसीजी (ECG) जांच कैंप का किया आयोजन

मोतीहारी कोरोना आने के बाद एवं मोतिहारी में अभी बढ़ते ठंड पर हार्ट पेशेंट का बढ़ोतरी ज्यादा हो गई है,और पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी सबसे ज्यादा डायबिटीज (मधुमेह)का पेशेंट लगातार बढ़ रहे हैं इसके बचाव एवं डिटेक्ट हेतु, ईस्ट चंपारण लायंस क्लब ने मोतिहारी शहर के बीचो-बीच 8:30 बजे सुबह से लेकर 12:00 बजे दिन तक नवयुवक पुस्तकालय में निशुल्क डायबिटीज एवं ईसीजी (ECG) जांच एवं रिपोर्ट का कैंप आयोजित किया गया।

    
 
 
इस कैंप में शहर के  सुप्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट लायन डॉ  परवेज अजीज और फिजिशियन एवं सर्जन लायन डॉ एम यू अख्तर कैंप में आए हुए पेशेंट को इस बढ़ते हुए बीमारी पर परामर्श के लिए मौजूद रहें। मेन रोड में चल रहे राहगीर एवं शहर वासियों को क्लब के सदस्यों द्वारा माइक से प्रचार कर जांच कराने एवं परामर्श के लिए सूचना दी जा रही थी, जिसमें 112 पुरुष एवं महिला को डायबिटीज जांच के लिए ब्लड संग्रह किया गया एवं 46 मरीज को डॉक्टर परवेज अजीज के रहमान हॉस्पिटल के टीम के द्वारा ईसीजी का जांच कर रिपोर्ट दिया गया। वही डायबिटीज का जांच लायन सदस्य पंकज कुमार के लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक लैब के टेक्नीशियन टीम के द्वारा किया जा रहा था।
       
 
 
बताते चले कि, ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के द्वारा प्रत्येक रविवार को इस तरह के शहर के किसी जगह पर कैंप का आयोजन किया जाता है,आगे भी कैंप का आयोजन लगातार शहर वासियों के लिए होते रहेगा। इस कैंप में जोनल चेयरपर्सन सुधांशु रंजन,अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, सचिव सुधीर कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष लायन अमित कुमार सेन ला. अमरनाथ साहू ला. मनोज जायसवाल ला. विनय कुमार सिंह ला. महेश चंद्र लाल ला. सुधांशु सिंह ला. पंकज कुमार ला. लोकेश गुप्ता ला. संजीव कुमार ला. मनीष कुमार ला. आदित्य कुमार सिंह ला. राजू कुमार शहारा एवं अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS