ब्रेकिंग न्यूज़
इस बार का चुनाव मेरे लिए चुनाव है चुनौती नहीं: राधा मोहन सिंहMotihati: सांसद राधामोहन सिंह ने नामांकन दाखिल किया, कहा-मैं तो मोदी के मंदिर का पुजारीमोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात की
बिहार
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच कार्यक्रम का किया आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2024 8:56:42 PM
लायंस क्लब ऑफ रक्सौल ने निःशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच कार्यक्रम का किया आयोजन

रक्सौल अनिल कुमार। लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा रक्सौल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-01 पर सुबह 08.00 बजे से अपराह्न 11.00 बजे तक सत्याग्रह एक्सप्रेस, मिथिला एक्सप्रेस व शटल ट्रेन से आने-जाने वाले सैकड़ों यात्रियों का पूर्व घोषित स्वास्थ के प्रति सजगता एवं जागरूकता अभियान के तहत रक्सौल के एसआरपी हॉस्पिटल के सौजन्य एवं कुशल डॉक्टर द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया। 

 
 
 
 
 
जिसकी जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी बिमल सर्राफ ने बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह जाँच पखवारा लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में जागरूकता अभियान के तहत चलाया जा रहा है, क्योंकि आजकल हमारी रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान में काफी बदलाव होने के कारण अधिकांशतः लोग मधुमेह, रक्तचाप तथा अनन्य प्रकार की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। जिसकी रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान के साथ-साथ जगह-जगह शिविर लगाकर जाँच करते हुए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है। जिससे लोगों को जागरूक कर मधुमेह वृद्धि दर कम करने का समुचित प्रयास किया जा सके। वहीं अध्यक्ष शम्भु चौरसिया ने बताया कि लगभग 120 रेल यात्रियों का मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच किया गया। जिसके सफल आयोजन में स्थानीय प्रबुद्धजनों तथा एस आर पी हॉस्पिटल की सराहनीय भूमिका के लिए तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। 
 
 
 
 
नि:शुल्क मधुमेह जाँच शिविर में पैंतालीस वर्षीय तरुण सेन एवं अनठावन वर्षीय रमावती देवी का खाने के बाद अधिकतम 500 से उपर एवं बासठ वर्षीय मनीदीपा सेन का शुगर लेवल 406 पाया गया। साथ हीं स्टेशन परिसर में असहाय लोगों के बीच ठंड से बचाव हेतु कम्बल का भी वितरण किया गया। नि: शुल्क जाँच शिविर में स्वत: अपनी स्वास्थ के प्रति जागरूक लोगों ने मधुमेह एवं रक्तचाप जाँच करवाने में उत्सुकता व तत्परता दिखाई। सचिव कुशवाहा ने लायंस क्लब ऑफ रक्सौल,डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा निरंतर समाजसेवी क्रियाकलापों को प्रमुखता से सदैव करते रहने का संकल्प दोहराया। स्टेशन अधीक्षक अनिल सिंह एवं मंडल वाणिज्य निरीक्षक संजय शर्मा को सभी सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ देकर अभिनन्दन किया गया। साथ ही उनके अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। 
 
 
 
 
 
लायन बिमल सर्राफ द्वारा यात्रीगणों को स्टेशन के पुछ-ताछ काउंटर से उद्घोषक के रुप में जागृत करने व पुरे कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के साथ संयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर लैब तकनीशियनों राजीव कुमार, शामली सिंह, शिवम कुमार तथा अनिकेत कुमार सिंह तथा लायंस क्लब सदस्य सह वरीय चिकित्सक डॉ. एस. के. सिंह के नेतृत्व में मधुमेह एवं रक्तचाप जांच शिविर लगाकर क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु चौरसिया, लायन नुतन चौरसिया, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद निज़ामुद्दीन, उपाध्यक्ष लायन गणेश धानोठिया, लायन सुशीला धानोठिया, एलसीआइएफ कॉर्डिनेटर लायन बिमल सर्राफ, लायन नारायण रुंगटा, लायन पंकज वर्णवाल, लायन सीमा वर्णवाल, लायन अमित कुमार, लायन हेमन्त अग्रवाल आदि की उपस्थिति में करते हुए उचित परामर्श दिया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS